फर्रुखाबादः जिले के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव के युवक द्वारा किशोरी के साथ रेप करने का मामला सामने आया है. वारदात के करीब पांच महीने बाद पेट में दर्द होने किशोरी ने अपनी मां को बताया कि उसके पेट में कुछ फूल रहा है. इस पर किशोरी को लेकर उसके माता-पिता अस्पताल ले गए. जहां जांच में पता चला कि बेटी गर्भवती है तो मां-बाप के पैरों तले जमीन खिसक गई. पीड़िता की मां ने थाने में तहरीर दी. है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि अभी कोई आधिकारिक बयान इस मामले में नहीं आया है.
कोतवाली कायमगंज थाने में दर्ज एफआईआर के मुताबिक, क्षेत्र के एक गांव की महिला ने तहरीर दी है. जिसमें कहा है कि उसकी 13 वर्षीय बेटी घर के बाहर बने शौचालय में रात को शौच क्रिया करने गई थी. तभी गांव के ही अमित व पंकज ने बेटी को पकड़ लिया था. इसके बाद पंकज के खाली घर में उसके बेटी को ले गए. जहां अमित ने उसकी बेटी के साथ रेप किया. जबकि पंकज घर के बाहर खड़ा होकर रखवाली कर रहा था. रेप करने के बाद दोनों ने किशोरी को धमकी दी कि यदि किसी को बताया तो जान से मार देंगे.
किशोरी की मां ने बताया कि 28 अगस्त को उसकी बेटी ने बताया कि उसके पेट में कुछ हरकत हो रही है. इस पर जब बेटी को दिखाने डॉक्टर के पास ले गई तो पता लगा कि 5 माह की गर्भवती है. इसके बाद जब बेटी से पूछा तो उसने आपबीती बताई. जानकारी होने पर माता-पिता किशोरी को लेकर कोतवाली कायमगंज पहुंचे. वहीं, दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने बताया कि विपक्षी लगातार उनके ऊपर समझौता करने के लिए दबाव बना रहे हैं. पिता का कहना है कि यदि मेरी सुनवाई नहीं हुई तो उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कर पीड़ित का सरकारी अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया है.
इसे भी पढ़ें-15 वर्षीय लड़के ने 6 साल की बच्ची का किया रेप, आरोपी गिरफ्तार