हरदोई : जिले के सांडी थाने इलाके की रहने वाली एक किशोरी का शव उसके घर से 300 मीटर की दूरी पर मिला. शव अर्धनग्न अवस्था में था और खून से लथपथ था. उसकी आंखों को फोड़ने का प्रयास किया गया था. इसके अलावा शरीर के कई हिस्सों पर चोट के निशान थे. रेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है. पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.
इलाके की रहने वाली किशोरी सोमवार की शाम अपनी सहेलियों के साथ खेत की ओर गई थी. इसके बाद वह घर नहीं लौटी. परिवार के लोग सोच रहे थे वह उनके साथ होगी. काफी देर तक जब वह नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद घर से महज 300 मीटर की दूरी पर झाड़ी में उसकी लाश मिली.
शव खून से सना था. होंठ समेत कई जगहों पर चोट के निशान थे. दोनों आंखों को भी फोड़ने का प्रयास किया गया था. शव देखकर परिवार के लोग चीखने-चिल्लाने लगे. सूचना पर थानाध्यक्ष सांडी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस अधीक्षक हरदोई व अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया.
फील्ड यूनिट ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की. एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए 3 टीमों का गठन किया गया है. घटना को लेकर परिवार से बातचीत की गई है. उसने कुछ अहम जानकारी मिली है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. परिजनों से तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा.
वहीं दूसरी तरफ स्थानीय लोगों ने रेप के बाद किशोरी की हत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि पुलिस इस पहलू पर अभी किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है. घटना के बाद से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें : मौसम ने डाली राम मंदिर निर्माण में रुकावट, अब दिसंबर तक नहीं बन पाएगा शिखर, गर्मी के कारण काम पर नहीं लौट रहे श्रमिक