जयपुर: छोटी काशी कहे जाने वाली धार्मिक नगरी जयपुर में 7 अगस्त को हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा. जयपुर की प्रसिद्ध तीज माता की सवारी को इस बार लाइव भी किया जाएगा. ताकि देश-दुनिया के लोग किसी भी कोने में बैठकर जयपुर की परंपरा से रूबरू हो सकें. वहीं इससे पहले विभिन्न महिला संगठनों की ओर से तीज फेस्टिवल का पारम्पारिक परिधान लहरिया महोत्सव का भी आयोजन किया जा रहा है. इसी क्रम में रविवार को भी शहर में रंग-रंगीलो लहरिया उत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने ईसर और गौर की पूजा कर कार्यक्रम की शुरुआत की. साथ ही कहा कि जयपुर की संस्कृति को महिलाएं ही आगे बढ़ा सकती हैं.
राजधानी में रविवार को गोपालपुरा बाइपास स्थित एक निजी होटल में तीज उत्सव मनाया गया. यहां महिलाओं ने गुलाबी लहरिया पहन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. इस दौरान मौजूद रही प्रदेश की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने इस तरह के आयोजनों की सराहना करते हुए कहा कि बहुत खुशी की बात है कि हमारे संस्कृति और त्योहारों को आगे बढ़ाने के लिए विभिन्न संस्थाएं काम कर रही हैं. इस तरह के आयोजन से नई पीढ़ी को भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है. राजस्थान की अपनी संस्कृति और विरासत है. जिसे महिलाएं आगे बढ़ाने का काम कर सकती हैं. नई पीढ़ी को भी इन आयोजनों में भाग लेकर सीखने को बहुत कुछ मिलता है. क्योंकि नई पीढ़ी ही इस विरासत को आगे ले जाने का काम करेगी.
पढ़ें: Hariyali Teej 2023 : हरियाली तीज पर आज जयपुर में पार्वती स्वरूपा तीज माता का निकलेगा शाही लवाजमा
उन्होंने बताया कि इस बार जो तीज माता की सवारी निकलेगी, उसे और भव्य तरीके से आयोजन करने की प्लानिंग है. जिसका लाइव भी किया जाएगा. ताकि देश-विदेश के किसी भी कोने में बैठकर जयपुर की विरासत से जुड़े इस महापर्व की छटा को देखा जा सके. इसके अलावा शहर में एलईडी स्क्रीन भी लगाई जाएगी. वहीं हरियाली तीज पर राज्य सरकार ने एक पेड़ मां के नाम अभियान की भी शुरुआत कर रही है.
पढ़ें: Happy Hariyali Teej 2022: आई हरयाली तीज! सुनाई देने लगे त्योहारी गीत, लहरिया और घेवर से बाजार गुलजार
उन्होंने कहा कि तीज राजस्थान के इतिहास से जुड़ा त्योहार है. जिसे देखने के लिए विश्व भर से लोग आते हैं और इसमें भाग भी लेते हैं. इस आयोजन से महिलाओं की आस्था भी जुड़ी हुई है और राजस्थान सरकार यहां की विरासत और परंपरा को आगे बढ़ाने पर भी काम कर रही है. साथ ही पर्यटन को आगे बढ़ाने के लिए टूरिस्ट डेस्टिनेशन, मंदिर और अज्ञात डेस्टिनेशन को भी आगे बढ़ाने पर काम किया जा रहा है.