ETV Bharat / state

टीम पीडीकेएफ ने जीता पीडीकेएफ लेडीज पोलो कप, हर टीम में तीन महिला खिलाड़ियों के साथ एक पुरुष खिलाड़ी हुआ शामिल - पोलो कप का आयोजन

राजस्थान पोलो क्लब में शनिवार को पीडीकेएफ लेडीज़ पोलो कप 2024 का आयोजन हुआ. इसमें टीम प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) विजेता रही. ये टूर्नामेंट तीन टीमों के बीच खेला गया. खास बात ये रही की सभी टीमों में तीन महिला खिलाड़ियों के साथ एक पुरुष खिलाड़ी भी शामिल हुआ.

Diya Kumari Foundation Ladies Polo Cup
Diya Kumari Foundation Ladies Polo Cup
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 9:13 PM IST

टीम पीडीकेएफ ने जीता पीडीकेएफ लेडीज पोलो कप.

जयपुर. पिंक सिटी की विरासत से जुड़ा पोलो का शनिवार को एक खास टूर्नामेंट हुआ. एक ही दिन में तीन मुकाबले खेलते हुए टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया गया. पहला मैच टीम पीडीकेएफ (प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन) और आरपीसी के बीच हुआ, जिसमें टीम पीडीकेएफ 1-0 के स्कोर से विजेता रही. दूसरा मैच टीम पीडीकेएफ और टीम यूएसपीए के बीच था, जिसमें पीडीकेएफ ने 3-1 के स्कोर से टीम यूएसपीए को पराजित किया. वहीं, तीसरा मैच आरपीसी और यूएसपीए की बीच खेला गया. इस मैच में टीम आरपीसी से टीम यूएसपीए को 2-0 के स्कोर से हराया. टूर्नामेंट में टीम यूएसपीए का नेतृत्व जयपुर के पूर्व राज परिवार के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने किया. टीम पीडीकेएफ का नेतृत्व कुमारी विजयश्री शक्तावत जगत ने किया.

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिनी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. उन्होंने विजेता टीम पीडीकेएफ को कप देकर सम्मानित किया. यूएस पोलो एसोसिएशन बिजनेस हेड स्वप्निता सिंह ने बताया कि ये टूर्नामेंट प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन और यूनाइटेड स्टेट्स पोलो एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़ें-जोधपुर पोलो-2023, अबू सियर टीम ने आबू पर्वत टीम को हरा कर कप किया अपने नाम

पोलो के खेल में महिलाओं के सशक्तिकरण से प्रेरित होकर महिला पोलो कप की घोषणा की गई थी. इस मौके पर पीडीकेएफ की जनरल सेक्रेटरी प्रिंसेस गौरवी कुमारी, सीनियर पोलो प्लेयर नरेंद्र सिंह और राजस्थान पोलो क्लब के सेक्रेटरी दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे. वहीं, महिला संगठन, एनजीओ, पोलो प्रेमियों ने भी मैच का लुत्फ लिया.

टीम पीडीकेएफ ने जीता पीडीकेएफ लेडीज पोलो कप.

जयपुर. पिंक सिटी की विरासत से जुड़ा पोलो का शनिवार को एक खास टूर्नामेंट हुआ. एक ही दिन में तीन मुकाबले खेलते हुए टूर्नामेंट का विजेता घोषित किया गया. पहला मैच टीम पीडीकेएफ (प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन) और आरपीसी के बीच हुआ, जिसमें टीम पीडीकेएफ 1-0 के स्कोर से विजेता रही. दूसरा मैच टीम पीडीकेएफ और टीम यूएसपीए के बीच था, जिसमें पीडीकेएफ ने 3-1 के स्कोर से टीम यूएसपीए को पराजित किया. वहीं, तीसरा मैच आरपीसी और यूएसपीए की बीच खेला गया. इस मैच में टीम आरपीसी से टीम यूएसपीए को 2-0 के स्कोर से हराया. टूर्नामेंट में टीम यूएसपीए का नेतृत्व जयपुर के पूर्व राज परिवार के महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने किया. टीम पीडीकेएफ का नेतृत्व कुमारी विजयश्री शक्तावत जगत ने किया.

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2023 नंदिनी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं. उन्होंने विजेता टीम पीडीकेएफ को कप देकर सम्मानित किया. यूएस पोलो एसोसिएशन बिजनेस हेड स्वप्निता सिंह ने बताया कि ये टूर्नामेंट प्रिंसेस दीया कुमारी फाउंडेशन और यूनाइटेड स्टेट्स पोलो एसोसिएशन की ओर से आयोजित किया गया.

इसे भी पढ़ें-जोधपुर पोलो-2023, अबू सियर टीम ने आबू पर्वत टीम को हरा कर कप किया अपने नाम

पोलो के खेल में महिलाओं के सशक्तिकरण से प्रेरित होकर महिला पोलो कप की घोषणा की गई थी. इस मौके पर पीडीकेएफ की जनरल सेक्रेटरी प्रिंसेस गौरवी कुमारी, सीनियर पोलो प्लेयर नरेंद्र सिंह और राजस्थान पोलो क्लब के सेक्रेटरी दिग्विजय सिंह भी मौजूद रहे. वहीं, महिला संगठन, एनजीओ, पोलो प्रेमियों ने भी मैच का लुत्फ लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.