ETV Bharat / state

खूंटी पहुंची राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम, योजनाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए निर्देश - State Minority Commission - STATE MINORITY COMMISSION

Review of welfare schemes. खूंटी में राज्य अल्पसंख्यक आयोग की टीम पहुंची. टीम ने जिले में चल रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. इस दौरान उन्हें कई आवेदन भी मिले, जिसे संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया गया. आयोग ने लाभुकों को हर योजना का लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया.

team of State Minority Commission held review meeting in Khunti
अल्पसंख्यक आयोग की मीटिंग (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 4, 2024, 9:16 AM IST

Updated : Sep 4, 2024, 9:25 AM IST

खूंटीः झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायुतल्लाह खान की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में अल्पसंख्यकों के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की.

जानकारी देते आयोग के अध्यक्ष (ईटीवी भारत)

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान समेत छह सदस्यीय टीम खूंटी के परिसदन में बैठक के पश्चात पत्रकारों से मुखातिब हुए. उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि लगातार राज्य के सभी जिलों का दौरा करने के बाद आज खूंटी जिला का दौरा कर रहे हैं.

हर जिले से हमलोग कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित रिपोर्ट व डाटा इकट्ठा कर रहे हैं. सरकार के द्वारा चलाई जा रही जो कल्याणकारी योजनाएं हैं, उसमें अल्पसंख्यकों को उनके आबादी के अनुपात में उन्हें भागीदारी मिल पा रही है या नहीं, चाहे वह राज्य सरकार की योजनाएं हो चाहे वह केंद्र सरकार की योजनाएं हो. अल्पसंख्यकों के लिए विशेष रूप से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई.

अध्यक्ष ने कहा कि आज आपके खूंटी जिला में भी हर तरह की संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. समाज के लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से उन्हें हिस्सा दिया जा रहा है या नहीं. माइनॉरिटी के कितने स्कूल हैं, कितने हॉस्टल बिल्डिंग हैं या कितने मदरसे हैं और जो स्कूल हैं उनमें टीचर्स की क्या स्थिति है. हमारे देश में मुसलमान के साथ साथ ईसाइयों की भी संख्या बहुत है. साथ ही सिख, जैन, पारसी और भाषाई अल्पसंख्यकों में बंगाली और उड़िया समुदाय भी शामिल है.

उन सब लोगों को जोड़कर देखने की कोशिश आयोग कर रही है. समीक्षा बैठक के बाद एक राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक की जाएगी. एक रिव्यू मीटिंग होगी उसके बाद कहां कमी है, कहां पर काम करने की जरूरत है उस दिशा पर आयोग काम करेगी. खूंटी परिसदन में बैठक के पूर्व यहां भी कई आवेदन आए. उन आवेदनों को बैठक में ही संबंधित पदाधिकारी को दे दिया गया और योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से लाभुकों को देने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने बाबूलाल मरांडी और लोबिन पर दी प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात - Jharkhand Minority Commission

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है तो गृह मंत्रालय कसे नकेल, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने केंद्र को घेरा - Jharkhand Minority Commission

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने की मॉब लिंचिंग प्रभावित परिवारों से मुलाकात, न्याय दिलाने का दिया भरोसा

खूंटीः झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायुतल्लाह खान की अध्यक्षता में छह सदस्यीय टीम ने जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस बैठक में अल्पसंख्यकों के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा की.

जानकारी देते आयोग के अध्यक्ष (ईटीवी भारत)

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान समेत छह सदस्यीय टीम खूंटी के परिसदन में बैठक के पश्चात पत्रकारों से मुखातिब हुए. उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की. अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि लगातार राज्य के सभी जिलों का दौरा करने के बाद आज खूंटी जिला का दौरा कर रहे हैं.

हर जिले से हमलोग कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित रिपोर्ट व डाटा इकट्ठा कर रहे हैं. सरकार के द्वारा चलाई जा रही जो कल्याणकारी योजनाएं हैं, उसमें अल्पसंख्यकों को उनके आबादी के अनुपात में उन्हें भागीदारी मिल पा रही है या नहीं, चाहे वह राज्य सरकार की योजनाएं हो चाहे वह केंद्र सरकार की योजनाएं हो. अल्पसंख्यकों के लिए विशेष रूप से चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की गई.

अध्यक्ष ने कहा कि आज आपके खूंटी जिला में भी हर तरह की संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. समाज के लोगों को उनकी आबादी के हिसाब से उन्हें हिस्सा दिया जा रहा है या नहीं. माइनॉरिटी के कितने स्कूल हैं, कितने हॉस्टल बिल्डिंग हैं या कितने मदरसे हैं और जो स्कूल हैं उनमें टीचर्स की क्या स्थिति है. हमारे देश में मुसलमान के साथ साथ ईसाइयों की भी संख्या बहुत है. साथ ही सिख, जैन, पारसी और भाषाई अल्पसंख्यकों में बंगाली और उड़िया समुदाय भी शामिल है.

उन सब लोगों को जोड़कर देखने की कोशिश आयोग कर रही है. समीक्षा बैठक के बाद एक राज्यस्तरीय समीक्षा बैठक की जाएगी. एक रिव्यू मीटिंग होगी उसके बाद कहां कमी है, कहां पर काम करने की जरूरत है उस दिशा पर आयोग काम करेगी. खूंटी परिसदन में बैठक के पूर्व यहां भी कई आवेदन आए. उन आवेदनों को बैठक में ही संबंधित पदाधिकारी को दे दिया गया और योजनाओं का लाभ बेहतर तरीके से लाभुकों को देने का निर्देश दिया गया.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने बाबूलाल मरांडी और लोबिन पर दी प्रतिक्रिया, कह दी ये बड़ी बात - Jharkhand Minority Commission

संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ हो रहा है तो गृह मंत्रालय कसे नकेल, अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने केंद्र को घेरा - Jharkhand Minority Commission

झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने की मॉब लिंचिंग प्रभावित परिवारों से मुलाकात, न्याय दिलाने का दिया भरोसा

Last Updated : Sep 4, 2024, 9:25 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.