कानपुर/लखनऊ/वाराणसी/सीतापुर: टी-20 विश्व कप में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद पूरे देश में दिवाली सा माहौल छा गया. विश्व कप के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 7 रन से करारी शिकस्त देने के बाद जैसे ही टीम इंडिया ने विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया. वैसे ही जगह-जगह पर क्रिकेट प्रेमी घरों से निकलकर सड़क पर उतर आए और हाथ में तिरंगा लेकर भारत माता की जय का उद्घोष करना शुरू कर दिया. इस दौरान जमकर आतिशबाजी के साथ ही उन्होंने एक दूसरे को गले लगा कर जीत की बधाई भी दी.
17 साल बाद टीम इंडिया सात रनों से बनी विश्व विजेता: आईसीसी के सबसे पहले टी-20 विश्व कप में भारत ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में 2007 में विश्व कप का खिताब जीतकर अपने नाम किया था. ठीक 17 साल बाद शनिवार को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस इतिहास को जब दोबारा दोहराया तो टीवी पर देख रहे करोडो क्रिकेट प्रेमियों की आंखें नम हो गई. टीम इंडिया की जीत के बाद लोगों ने एक दूसरे को घर पर मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दी, तो वहीं शहर के सबसे चर्चित चौराहे फूलबाग पर क्रिकेट प्रेमियों का आधी रात एक बड़ा हुजूम उमड़ पड़ा. लोगों ने ढोल नगाड़े के साथ जमकर डांस किया और आतिशबाजी की वहीं, भारत माता की जय के नारे भी लगाए.
भारतीय क्रिकेटर कुलदीप के घर पर भी दिखा जश्न का माहौल: टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम में अपनी गेंदबाजी के जरिए शानदार प्रदर्शन करने वाले कानपुर के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने भी काफी अहम भूमिका निभाई. टी-20 विश्व कप के फाइनल में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत के बाद कुलदीप के घर वालों ने भी जमकर खुशियां मनाई और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.
नहीं उतर रही विश्व चैपियन होने की खुमारी, युवा क्रिकेटरों ने फिर मनाया जश्न
लखनऊ : विश्व कप t-20 में फाइनल मुकाबला जीतने की खुमारी लखनऊ के सिर से जीत के दूसरे दिन भी नहीं उतर सकी है. राजाजीपुरम में क्रिकेट प्रेमियों ने इस मौके पर विजय जुलुस निकाल कर अपनी ख़ुशी का इजहार किया है. लखनऊ के राजाजीपुरम में गुलमोहर अकैडमी मिनी स्टेडियम के नन्हे क्रिकेट प्रेमियों ने पूरे इलाके में विजय जुलूस निकाला. विजय जुलूस में सैकड़ों की संख्या में युवा क्रिकेटर शामिल हुए. नन्हे क्रिकेट फैंस ने एक दूसरे को लड्डू खिलाकर भारत की जीत की बधाई दी. जमकर एक दूसरे को गुलाल लगाया. फूलों की वर्षा के साथ ढोल नगाड़े पर क्रिकेट प्रेमी जमकर नाचे. घरों से छतों से लोगों ने फूलों की बौछार कर विजय जुलूस का स्वागत किया. क्रिकेट फैंस का कहना T20 वर्ल्ड कप में भारत ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. यह बड़ा तोहफा पूरे देशवासियों को भारत की टीम ने दिया है. खासतौर पर विराट कोहली और रोहित शर्मा सहित बाकी जो खिलाड़ी है सभी का इसमें बहुत बड़ा सहयोग रहा है. बच्चों ने कहा कि हमें दुख भी है कि t20 से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास का एलान किया है.