रायपुर : शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रदेश भर के शिक्षकों को सम्मानित किया गया. इसके लिए राजभवन में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जहां सम्मानित होने के बाद यह सभी शिक्षक अपने आप को काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है.उनका कहना है कि जो उन्होंने मेहनत की थी आज उसका फल उन्हें इस सम्मान के रूप में मिला है. उन्होंने कहा कि बच्चों के विकास के लिए अच्छी शिक्षा जरूरी है. और यह काम शिक्षक की बेहतर कर सकते हैं.शिक्षक बच्चों का भविष्य संवरता है और इसके लिए उन्होंने पूरी कोशिश की है.
ईटीवी भारत ने शिक्षकों से की खास बात : इस दौरान ईटीवी भारत ने सम्मानित कुछ शिक्षकों से खास बातचीत किए और उनसे जाना कि आज उन्हें यह मुकाम क्यों हासिल हुआ है इसके लिए उनका सफर कैसा रहा कहां सफर में चुनौतियां रही और उसे उन्होंने किस तरीके से पर किया लिए आपको सुनाते हैं कि इस सवालों का सम्मानित शिक्षकों ने क्या जवाब दिया.
राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2024: शिक्षक दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह में प्रदेश के तीन महान साहित्यिक विभूतियों के नाम पर 3 शिक्षकों को राज्य शिक्षक सम्मान से नवाजा गया. इनमें बिलासपुर की व्याखाता डॉ. रश्मि सिंह धुर्वे को डॉ. पदुमलाल पुन्नालाल बक्शी स्मृति पुरस्कार, कबीरधाम के शिक्षक री राजर्षि पाण्डेय को डॉ. मुकुटधर पाण्डेय स्मृति पुरस्कार, दुर्ग की उच्च वर्ग शिक्षक डॉ. सरिता साहू को डॉ. बलदेव प्रसाद मिश्र स्मृति पुरस्कार दिया गया.