नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बजट में युवाओं के लिए रोजगार के बड़े अवसरों की घोषणा की है, जिसको लेकर युवा काफी उत्साहित हैं. इसके अलावा शिक्षा के क्षेत्र में छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए तीन प्रतिशत वार्षिक ब्याज दर पर लोन देने और प्राइवेट संस्थानों में दाखिला लेने पर भी 10 लाख रुपए तक के सस्ते लोन देने का प्रावधान किया है. इसको शिक्षकों ने काफी अच्छा फैसला बताया है.
घोषणा से युवाओं को राहतः शिक्षकों का कहना है कि देश में बड़ी संख्या में हर साल युवा अपनी पढ़ाई पूरी करते हैं. इनको रोजगार की जरूरत होती है. अब बड़े स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराने की घोषणा से युवाओं को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही सरकार ने बजट में 500 टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप कराने की घोषणा की है और 5000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड देने का प्रावधान किया है. इससे छात्रों को आर्थिक रूप से भी मदद मिलेगी और उनके कौशल का भी विकास होगा. आगे वह अच्छी नौकरी पा सकेंगे.
केंद्र सरकार कराएगी युवाओं को इंटर्नशिपः बजट में की गई घोषणा के अनुसार, कंपनियां जब 5000 रुपए प्रतिमाह स्टाइपेंड देगी तो कम से कम उससे उनकी जेब का खर्चा निकलेगा और उनका आर्थिक बोझ नहीं बढ़ेगा. साथ ही जो टॉप 500 कंपनियों में केंद्र सरकार इंटर्नशिप करायेगी तो उससे अच्छा अनुभव मिलेगा. छात्रों का स्किल डेवलपमेंट होगा तो आगे अच्छे पैकेज की नौकरी प्राप्त करने में आसानी होगी, जिससे उनका भविष्य संवरेगा.
शिक्षा को नई दिशा देने वाला है बजटः जाकिर हुसैन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर नरेंद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने इस बजट में उच्च शिक्षा के लिए धनराशि काफी बढ़ा दी है. यह बजट शिक्षा को नई दिशा देने वाला है. बजट में उच्च शिक्षा और रोजगार के लिए की गईं बड़ी घोषणाओं का दूरगामी असर दिखेगा. उच्च शिक्षा के लिए धनराशि बढ़ने से युवाओं के लिए पढ़ाई के अवसर बढ़ेंगे. इंटर्नशिप से उनका स्किल डेवलपमेंट होगा और अच्छी जगह उन्हें नौकरी मिल सकेगी.
युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर होंगे पैदाः डॉ सइमा ने कहा कि बजट में रोजगार के लिए की गई बड़ी घोषणाओं से युवाओं को रोजगार के अधिक अवसर पैदा होंगे. इससे बेरोजगारी कम होगी और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी. देश में बेरोजगारी की बड़ी समस्या है. इस बजट में रोजगार पर अधिक जोर दिया गया है, जिससे बेरोजगारी की समस्या को कम करने में सहायता मिलेगी.
ये भी पढ़ें : भूटान, नेपाल और अफगानिस्तान जैसे देशों को सहायता देगा भारत, जानें किसे मिलेगा सबसे ज्यादा पैसा? बजट से हुआ खुलासा
पहली बार रोजगार के लिए की गई इतनी बड़ी घोषणाः डॉ मनीष कुमार ने कहा कि इस बार का बजट युवाओं के लिए अहम बजट है, क्योंकि पहली बार रोजगार के लिए इतनी बड़ी घोषणा की गई है. सरकार युवाओं को उच्च शिक्षा के लिए सस्ती ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने जा रही है. प्राइवेट यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने पर भी 10 लाख का लोन देगी. यह एक बड़ी राहत की बात है. प्राइवेट यूनिवर्सिटी की फीस ज्यादा होती थी, जिसकी वजह से बहुत से युवा दाखिला लेने से वंचित रह जाते थे. अब उनको इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें : बजट 2024 पर विपक्षी नेता बोले, 'कॉपी-पेस्ट सरकार, कुर्सी बचाओ बजट' - UNION BUDGET 2024 Reactions