दौसा : जिले के दो अलग-अलग थानों में मंगलवार देर शाम को दुष्कर्म और दुष्कर्म के प्रयास का मामला दर्ज हुआ. पुलिस ने पीड़िताओं की रिपोर्ट के आधार पर प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. जिले के महिला थाने में दर्ज मामले में एक नाबालिग छात्रा की बड़ी बहन ने छात्रा को पढ़ाने वाले शिक्षक पर ही नाबालिग के साथ दुष्कर्म के प्रयास और छेड़छाड़ के साथ ही फोन पर अश्लील बातें करने का आरोप लगाया है.
शिक्षक फोन पर करता था अश्लील बातें : महिला थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि नाबालिग पीड़िता की बड़ी बहन ने आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. जिसमें बताया गया कि जिले के एक सरकारी स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक द्वारा विद्यालय में पढ़ने वाली उसकी नाबालिग बहन से दुष्कर्म का प्रयास किया गया. वहीं, आरोप है कि शिक्षक आए दिन छात्रा के साथ छेड़छाड़ करता था. वहीं, फोन पर अश्लील बातें भी करता था. पीड़िता की बहन ने रिपोर्ट में आखिरी बार 20 अगस्त की घटना का जिक्र किया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित छात्रा की बड़ी बहन की रिपोर्ट के आधार पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है. वहीं, मामले की जांच डीएसपी रवि कुमार शर्मा को सौंपी गई है.
इसे भी पढ़ें - जोधपुर में फिर दरिंदगी! स्कूली छात्रा को डरा धमकाकर किया दुष्कर्म, मामला दर्ज - Rape in Jodhpur
यूपी की युवती ने कराया दुष्कर्म का मामला दर्ज : वहीं, दूसरा मामला जिले के महुवा थाने में कोर्ट इस्तगासे के जरिए दर्ज हुआ है. इसमें उत्तर प्रदेश निवासी 20 वर्षीय पीड़िता ने भरतपुर के बयाना निवासी एक शख्स पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. रिपोर्ट में पीड़िता की ओर से बताया कि आरोपी ने महुवा की अवध होटल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. महुवा थाने के कार्यवाहक थाना प्रभारी रामचंद्र सैनी ने बताया कि पीड़ित युवती द्वारा कोर्ट में इस्तगासे के माध्यम से युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया गया है. ऐसे में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.