हमीरपुर: शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा सीनियर सेकेंडरी स्कूल हमीरपुर में एक टीचर का ट्रांसफर होने के बाद भी वह स्कूल से जाने के लिए तैयार नहीं है. उनकी जगह एक नया टीचर ट्रांसफर ऑर्डर पर हमीरपुर ब्वॉय स्कूल में चार्ज लेने के लिए आया है जिससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
स्कूल में कॉमर्स के टीचर का ट्रांसफर होने को लेकर यह मामला है. हमीपुर से कांगड़ा के लिए ट्रांसफर हुआ टीचर स्कूल छोड़कर जाने के लिए तैयार नहीं है. वहीं, उनकी जगह पर चार्ज लेने के लिए जिला कांगड़ा से एक टीचर ट्रांसफर होकर आया है और उन्होंने ज्वाइन कर लिया है लेकिन मजबूरी वश वह अभी तक कोई भी क्लास नहीं ले पाए हैं क्योंकि जब तक पहले वाला टीचर यहां से रिलीव नहीं होगा वह क्लास नहीं ले सकते.
दोनों ही टीचर जिला हमीरपुर के बताए जा रहे हैं. वहीं, इस मामले में शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल ने बताया "ब्वॉय स्कूल में मौजूदा समय में प्रिंसिपल स्कूल में मौजूद नहीं था और ऐसे में स्कूल का चार्ज सीनियर मोस्ट लेक्चरर के पास होना चाहिए था जिसका पालन नहीं किया गया है. ऐसे में शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय की ओर से इस मामले में प्रिंसिपल को शो कॉज नोटिस भेजा जाएगा."
बता दें कि डिप्टी डायरेक्टर हायर एजुकेशन की ओर से 5 अगस्त को जारी आदेशों के मुताबिक जिला कांगड़ा के नाहलियां स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के लेक्चरर का तबादला हमीरपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया है और जो टीचर हमीरपुर में कार्यरत है उनका तबादला जिला कांगड़ा नाहलियां के लिए किया गया है. ऐसे में जिस टीचर का कांगड़ा के लिए ट्रांसफर हुआ है उन्होंने अभी तक स्कूल नहीं छोड़ा जबकि उनकी जगह आए नए टीचर ने सरकारी आदेशों के मुताबिक अपनी ज्वाइनिंग दे दी है.
जिला के शिक्षा विभाग में यह मामला काफी चर्चा में है. सूत्रों के मुताबिक "संबंधित टीचर का साल 2006 के बाद जिला हमीरपुर के बाहर कहीं भी तबादला नहीं हुआ है."
ये भी पढ़ें: सुख की सरकार में अब तक का सबसे बड़ा व्यवस्था परिवर्तन, ACR में आमूल चूल बदलाव, सीएम ने कह दी बड़ी बात