ETV Bharat / state

बलरामपुर में छात्र की बेरहमी से पिटाई करने वाला शिक्षक निलंबित - Balrampur Teacher suspended

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 21, 2024, 10:07 PM IST

Balrampur Teacher suspended: बलरामपुर में नौवीं के छात्र की बेरहमी से पिटाई करने वाले शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है. इस मामले में पीड़ित बच्चे के पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी से शिकायत की थी. जांच में शिक्षक दोषी पाए गए. इसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

brutally beat student in Balrampur
बलरामपुर में छात्र की बेरहमी से पिटाई

बलरामपुर: बलरामपुर के शासकीय विद्यालय में बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने वाले टीचर को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बलरामपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगड़ी के व्याख्याता शिक्षक संतोष तिवारी को निलंबित किया गया है. शिक्षक पर आरोप है कि उसने स्कूल में कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद उसे क्लास से बाहर कर दिया. मामले में जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

बच्चे के पिता ने की थी शिकायत: बताया जा रहा है कि छात्र के पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी शिकायत की थी. शिकायत के अनुसार कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले उनके बेटे के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगड़ी के व्याख्यता संतोष तिवारी ने मारपीट की है. आवेदन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था.

जांच में दोषी पाए गए शिक्षक: विकासखंड शिक्षा अधिकारी की ओर से जांच में शिक्षक संतोष तिवारी दोषी पाए गए. शिक्षक ने स्कूल के छात्र के साथ कक्षा में अध्यापन के दौरान नोट कॉपी नहीं लाने पर उसे सजा दी. छात्र को शिक्षक ने थप्पड़ मारे. साथ ही कक्षा से बाहर निकाल दिया. ये कृत्य बच्चों के प्रति सम्यक व्यवहार नहीं किए जाने की श्रेणी में आता है.

सिविल सेवा नियम के तहत की गई कार्रवाई: इस कृत्य के लिए संभागआयुक्त जी.आर. चुरेन्द्र की ओर से छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में शिक्षक संतोष तिवारी का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग अम्बिकापुर किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते दिए जाएंगे.

कोरिया में नाबालिग बनी मां, हॉस्टल के बाहर मिला नवजात का शव, छात्रावास अधीक्षिका निलंबित
बीजापुर में पोटाकेबिन की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, जिले में मचा हड़कंप, हॉस्टल वार्डन निलंबित
जशपुर के गैर जिम्मेदार चार शिक्षक निलंबित, जिला पंचायत सीईओ ने लिया एक्शन

बलरामपुर: बलरामपुर के शासकीय विद्यालय में बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने वाले टीचर को निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बलरामपुर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगड़ी के व्याख्याता शिक्षक संतोष तिवारी को निलंबित किया गया है. शिक्षक पर आरोप है कि उसने स्कूल में कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले छात्र की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसके बाद उसे क्लास से बाहर कर दिया. मामले में जांच के बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

बच्चे के पिता ने की थी शिकायत: बताया जा रहा है कि छात्र के पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी को इसकी शिकायत की थी. शिकायत के अनुसार कक्षा नौवीं में पढ़ने वाले उनके बेटे के साथ शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिगड़ी के व्याख्यता संतोष तिवारी ने मारपीट की है. आवेदन के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी ने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी राजपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया था.

जांच में दोषी पाए गए शिक्षक: विकासखंड शिक्षा अधिकारी की ओर से जांच में शिक्षक संतोष तिवारी दोषी पाए गए. शिक्षक ने स्कूल के छात्र के साथ कक्षा में अध्यापन के दौरान नोट कॉपी नहीं लाने पर उसे सजा दी. छात्र को शिक्षक ने थप्पड़ मारे. साथ ही कक्षा से बाहर निकाल दिया. ये कृत्य बच्चों के प्रति सम्यक व्यवहार नहीं किए जाने की श्रेणी में आता है.

सिविल सेवा नियम के तहत की गई कार्रवाई: इस कृत्य के लिए संभागआयुक्त जी.आर. चुरेन्द्र की ओर से छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9 (1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. निलंबन अवधि में शिक्षक संतोष तिवारी का मुख्यालय कार्यालय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा विभाग अम्बिकापुर किया गया है. निलंबन अवधि में उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते दिए जाएंगे.

कोरिया में नाबालिग बनी मां, हॉस्टल के बाहर मिला नवजात का शव, छात्रावास अधीक्षिका निलंबित
बीजापुर में पोटाकेबिन की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, जिले में मचा हड़कंप, हॉस्टल वार्डन निलंबित
जशपुर के गैर जिम्मेदार चार शिक्षक निलंबित, जिला पंचायत सीईओ ने लिया एक्शन
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.