अलवर. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में अलवर जिले के गाजूका गांव स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय की एक शिक्षिका क्लास में चेयर पर बैठकर सोती नजर आई. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया और जिला शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी कर शिक्षिका को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया. इस प्रकरण में खास बात यह है कि इस टीचर पर पहले से ही तीन मामलों में जांच चल रही है.
शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत है शिक्षिका : जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद झारखेड़ा के प्रधानाचार्य विक्कीराम को वायरल वीडियो की सत्यता जांचने के लिए स्कूल में भेजा गया. जांच के दौरान प्रधानाचार्य विक्कीराम ने वीडियो को लेकर स्कूल के अन्य टीचर व बच्चों से बात की. जांच में वायरल वीडियो सही पाया गया. जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि जांच में यह वीडियो शारीरिक शिक्षका भावना चौधरी का पाया गया. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गाजूका के स्टाफ ने आरोपी शिक्षिका पर पहले से तीन मामले में जांच प्रस्तावित होना बताया. ये मामले स्कूल स्टाफ से अभद्र व्यवहार और समय पर स्कूल नहीं आने से जुड़े हैं.
निलंबन के आदेश हुए जारी : अलवर जिला शिक्षा अधिकारी नेकीराम ने बताया कि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से कराई गई जांच में वायरल वीडियो में शिक्षिका भावना चौधरी का दोष साबित होने पाया गया. इस पर शिक्षिका के तत्काल प्रभाव से निलंबन के आदेश जारी कर दिए. उन्होंने कहा कि स्कूल की इस शिक्षिका के खिलाफ पहले से भी कुछ जांच प्रस्तावित है. नेकीराम ने कहा कि निलंबन के बाद शिक्षिका का मुख्यालय कार्यालय मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रेणी रहेगा.
इसे भी पढ़ें : डांसर के साथ ठुमके लगाते-लगाते स्टेज पर गिरे भाजपा पदाधिकारी, देखें वीडियो - Video of BJP Leader Goes Viral
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के लिए पहुंचे प्रधानाचार्य विक्कीराम को जांच के दौरान बच्चों ने शारीरिक शिक्षिका भावना चौधरी को लेकर कई बातें बताई. इनमें शिक्षिका की ओर से पढ़ाई नहीं कराने और डंडे से मारने की शिकायत की. मैडम के लेट आने, अन्य स्टाफ को धमकाने की शिकायतें भी सामने आई. इसके चलते उनके निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं. उधर, शारीरिक शिक्षिका भावना चौधरी का वायरल वीडियो को लेकर कहना है कि उनकी तबीयत खराब होने के कारण कुछ क्षण के लिए पांव ऊपर रखे थे, इसी दौरान किसी ने उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.