चंडीगढ़: सरकारी शिक्षक बनने की चाह रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका आ गया है. हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग(HSSC) ने जेबीटी शिक्षकों की बंपर भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला है. जेबीटी शिक्षक के पद पर दस साल बाद बहाली हो रही है. HSSC ने ग्रुप डी की परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया है.
1456 जेबीटी शिक्षकों की होगी भर्ती: मौलिक शिक्षा विभाग ने कुछ दिन पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को जेबीटी शिक्षक के पद पर भर्ती के लिये अनुरोध पत्र भेजा था. उसी के आलोक में अब HSSC जेबीटी शिक्षकों की बहाली के लिये विज्ञापन निकाला है. आयोग ने 1456 पदों पर भर्ती के लिए योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगे हैं. गौरतलब है कि जेबीटी पदों की भर्ती का यह विज्ञापन 10 साल बाद जारी किया गया है. इस बीच एक भी जेबीटी शिक्षक पद पर भर्ती नहीं हुई.
HTET आजीवन मान्य होने पर संशोधित विज्ञापन: आयोग द्वारा इन पदों के लिए विज्ञापन तैयार कर मौलिक शिक्षा विभाग को भेजा गया था. लेकिन सरकार ने हाल ही में एचटीईटी को आजीवन घोषित कर दिया. ऐसे में विज्ञापन में थोड़ा संशोधन करना पड़ा. संशोधित फाइल को मौलिक शिक्षा निदेशालय भेजा गया, जहां से अंतिम मोहर लगने के बाद भर्ती संबंधी विज्ञापन जारी किया गया.
भर्ती रोको गैंग की तमाम कोशिशों और बाधाओं को पार करते हुए 'हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन' का मेरिट पर युवाओं को धड़ाधड़ रोजगार देने का सिलसिला अनवरत जारी है।
— Nayab Saini (@NayabSainiBJP) August 10, 2024
आज 3770+ युवाओं का ग्रुप डी के लिए चयन हुआ है।योग्यता के आधार पर आप सब ने ये मंजिल हासिल की है।
हरियाणा सरकार पारदर्शिता…
ग्रुप-डी का रिजल्ट जारी: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने ग्रुप-डी का नतीजा घोषित कर दिया है. आयोग ने विभिन्न विभागों की विभिन्न श्रेणियों के तहत विज्ञापन संख्या 01/2023 के तहत ग्रुप-डी के पदों के लिए शेष परिणाम को अंतिम रूप दिया है. यह परिणाम श्रेणीवार और रोल नंबर के अनुसार दर्शाए गए हैं. प्रत्येक श्रेणी में उक्त विज्ञापन परिणाम का समग्र कट ऑफ कोष्ठक में दर्शाया गया है. आयोग ने निर्णय लिया है कि ईएसपी उम्मीदवारों की सिफारिश खेल विभाग द्वारा सत्यापन के बाद ही संबंधित विभागों को भेजी जाएगी. गौरतलब है कि 2023 में निकाली गई इस ग्रुप की भर्ती के लिए 21-22 सितंबर 2023 को सीईटी परीक्षा कराई गई थी. हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने सफल अभ्यर्थियों को बधाई दी है.
हरियाणा में अक्टूबर 2024 में विधानसभा के चुनाव होने हैं. इससे पहले आदर्श चुनाव आचार संहिता लग जाएगी. यही कारण है कि प्रदेश सरकार द्वारा लगातार विभिन्न सरकारी विभागों में बंपर भर्तियां निकाली जा रही हैं. पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग समेत कई विभागों में बहाली की प्रक्रिया चल रही है.