छपरा (सारण): बिहार के सारण में बेखौफ अपराधी लगातार अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इन अपराधियों को पुलिस प्रशासन का जरा भी भय नहीं है. सारण में बेलगाम अपराधियों ने डोरीगंज थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी. बदमाशों ने हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. इस घटना की सारण एसपी ने भी पुष्टि की है.
सारण में शिक्षक की हत्या: घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक व्यक्ति की पहचान जयप्रकाश राय के रूप में की गई है. वे डुमरी जुआरा हाईस्कूल के बगल स्थित एसजीएम पब्लिक स्कूल में शिक्षक के पद पर कार्य करते थे. घर में मोटर खराब होने के कारण वह देर से विद्यालय के लिए निकले थे. जब वे विद्यालय नहीं पहुंचे और दोपहर हो गई तो लोगों ने उनकी खोज शुरू की.
जांच में जुटी पुलिस: बताया जाता है कि मृतक की साइकिल डुमरी जुआरा स्टेशन जाने के रास्ते में सड़क किनारे मिली. वहां से लगभग 300 मीटर दक्षिण गेहूं के खेत में उनका शव बरामद किया गया. उनकी हत्या बहुत ही निर्मम तरीके से की गई थी. इस मामले में डोरीगंज थानाध्यक्ष सूरज कुमार ने बताया कि "शव का पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया गया है और मृतकों के परिजनों विद्यालय के शिक्षकों से बात की जा रही है और हत्या के कारणों को लेकर सभी एंगल से जांच की जा रही है".
ये भी पढ़ें
बकाया पैसा देने के लिए घर से बुलाया, फिर चाकू से गोदकर कर दी हत्या
सारण में स्वर्ण व्यवसायी की हत्या, घर से 200 मीटर की दूरी पर मारी थी गोली
गोपालगंज में पुलिस पर चाकू से हमला, हत्या मामले में फरार अपराधी को पकड़ने गई थी