पलामू: छह घंटे तक एक छठी क्लास का छात्र स्कूल के कमरे में बंद रहा. शिक्षक स्कूल के सभी कमरे को बंद कर घर चले गए थे. बच्चे के रोने के बाद ग्रामीणों ने कमरे के दरवाजा को तोड़ कर बच्चे को बाहर निकाला. मामला जानकारी आने के बाद शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उनका वेतन रोक दिया गया है. शिक्षकों से 24 घंटे में जवाब भी मांगा गया है.
घटना शनिवार की है. पलामू के मेदिनी नगर सदर अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिंदुरिया में शनिवार को छठी क्लास का छात्र अपने कमरे में सो गया था. स्कूल के शिक्षक सभी कमरों को बंद कर घर चले गए थे. स्कूल के बगल से ग्रामीण गुजर रहे थे इसी क्रम में बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी. बाद में ग्रामीणों ने पूरे मामले की जानकारी सदर प्रखंड विकास प्राधिकारी को दी और स्कूल के दरवाजे को तोड़कर बच्चे को बाहर निकाला.
ग्रामीणों ने मामले में शिक्षकों से संपर्क किया था, लेकिन शिक्षक अपने-अपने घर चले गए थे. सोमवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी रंधीर कुजूर स्कूल में जांच करने गए थे. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बच्चा कमरे में सो गया था, ग्रामीणों ने उसे बाहर निकाला था.
उन्होंने बताया कि सभी शिक्षकों को शोकॉज किया गया है और उनका वेतन भी रोका गया है. 24 घंटे में सबसे जवाब मांगा गया है. जवाब नहीं मिलने पर सभी पर कार्रवाई की जाएगी. स्कूल में कई लापरवाही मिली है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.