प्रयागराज : संगम नगरी में एक सरकारी प्राइमरी स्कूल के टीचर की लापरवाही उजागर हुई है. शहर से दूर मेजा इलाके के लोहरा प्राथमिक विद्यालय में 4 साल के बच्चे को स्कूल के अंदर बंद कर दिया और ताला बंद कर घर चले गए. बताया जा रहा है कि क्लास रूम से खेलते हुए मासूम स्कूल के दूसरे कमरे के अंदर चला गया. इसी दौरान स्कूल की छुट्टी हुई तो बहन भाई को लिये बिना ही स्कूल से घर चली गई. जिसके बाद स्कूल में तैनात दो टीचर व अन्य लोग भी छुट्टी के समय 2 बजे से पहले ही स्कूल में ताला बंद करके घर चले गए. स्कूल के अंदर से एक बच्चे के रोने की आवाज सुनाई देने पर मौके पर ग्रामीण पहुंचे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. इसके बाद बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने स्कूल के टीचरों को वहां भेजा और स्कूल का ताला खुलवाकर बच्चे को बाहर निकलवाया. इसके साथ ही बीएसए ने स्कूल में तैनात दो शिक्षिकाओंं को सस्पेंड कर उनके खिलाफ जांच का आदेश जारी कर दिया है.
मासूम की आवाज सुनकर जुटे ग्रामीण : संगम नगरी प्रयागराज के मेजा तहसील के लोहरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में दोपहर दो बजे गांव के ही एक युवक को बच्चे के रोने की आवाज सुनाई पड़ी. युवक स्कूल की दीवार लांघकर अंदर गया तो देखा बच्चा रो रहा था. इसके बाद युवक ने सूचना बच्चे के घरवालों को दी और साथ ही शिक्षा विभाग के अफसरों को भी जानकारी दी. इस बीच स्कूल में फंसे बच्चे का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया. घटना के संज्ञान में आने के बाद बीएसए के निर्देश पर टीचरों ने स्कूल पहुंचकर ताला खोला और बच्चे को उसके परिजनों को सौंपा. टीचरों की इस लापरवाही की वजह से बच्चे के परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश था, उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी से लापरवाह टीचरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. हालांकि बताया जा रहा है कि स्कूल में जो बच्चा छूटा था, उसका एडमिशन नहीं हुआ था. बताया जा रहा है कि
संगम नगरी प्रयागराज के मेजा तहसील के लोहरा स्थित प्राथमिक विद्यालय में चार साल का मासूम अपनी बहन के साथ स्कूल गया था, जहां पर
बीएसए ने दो शिक्षकों को किया निलंबित : स्कूल में बच्चे को बंदकर घर जाने के मामले के तूल पकड़ने के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने मामले का संज्ञान लिया और उन्होंने स्कूल के टीचरों को तत्काल स्कूल भेजा और ताला खोलकर बच्चे को उसके परिजनों को सौंपने का आदेश दिया था. बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय लोहरा मेजा में प्रिंसिपल समेत 4 टीचर तैनात हैं. सोमवार को प्रिंसिपल की सरकारी ड्यूटी लगी हुई थी, जबकि एक शिक्षक की छुट्टी थी. इस कारण ड्यूटी पर तैनात प्रभारी प्रिंसिपल जूली और दूसरी शिक्षिका ललिता को सस्पेंड कर दिया गया है. इसके साथ ही पूरे मामले के जांच का आदेश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें : स्कूल में ताला लगाकर घर चले गए हेड मास्टर, क्लासरूम में घंटों बंद रही छात्रा
यह भी पढ़ें : गरीब बच्चों के बीच लखनऊ पुलिस की महिला कांस्टेबल जगा रही हैं शिक्षा की अलख