ETV Bharat / state

संबंध बनाने के लिए दबाव बनाता था शिक्षक! छात्रा के साथ बातचीत का ऑडियो किया वायरल, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर - Shameful Act Of Teacher In Palamu

Teacher forced student for physical relationship. पलामू में एक पारा शिक्षक की शर्मनाक हरकत सामने आई है. एक छात्रा ने शिक्षक पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. छात्रा की शिकायत पर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है.

Shameful Act Of Teacher In Palamu
पलामू में पारा शिक्षक पर संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप (फोटो-ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 5, 2024, 10:17 PM IST

पलामूः जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पदस्थापित एक पारा शिक्षक पर एक छात्रा ने संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में छात्रा, उसके परिजनों और ग्रामीणों की शिकायत पर छतरपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी पारा शिक्षक फरार है.

छात्रा को फोन कर संबंध बनाने का डाला दबाव, नहीं राजी होने पर कर दिया ऑडियो वायरल

छतरपुर थाना पुलिस को दिए गए आवेदन में जिक्र किया गया है कि पारा शिक्षक ने गांव की एक छात्रा को कॉल किया था. इस दौरान पारा शिक्षक ने 43 मिनट तक छात्रा से बात की और संबंध बनाने के लिए उसपर दबाव बनाया. इस दौरान पारा शिक्षक ने कई महिलाओं और लड़कियों के बारे में भी जिक्र किया और छात्रा पर संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. आरोप है कि छात्रा के नहीं मानने पर आरोपी शिक्षक ने छात्रा और उसके बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया.

छात्रा और परिजनों की शिकायत पर पारा शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

ग्रामीणों ने शिकायत है कि ऑडियो रिकार्डिंग कर और अन्य कई तरीके से आरोपी पारा शिक्षक छात्रा को ब्लैकमेल करता था. ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और ग्रामीण एकजुट हुए. इसके बाद ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई. इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि पारा शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

ग्रामीणों ने भी की पुलिस से पारा शिक्षक की शिकायत

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पारा शिक्षक छात्राओं और महिलाओं को बहला फुसला कर संबंध बनाने के लिए कहता था. इस दौरान आरोपी पारा शिक्षक पैसे का भी लालच देता था. पुलिस छात्रा और ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

स्मार्ट क्लास में शिक्षकों संग छात्रों की मस्ती, भोजपुरिया गाने पर लगे ठुमके, वीडियो वायरल

बोकारो के सुंदरी पाठशाला में गुरुजी का गंदा काम, बच्चे कर रहे त्राहिमाम

पलामू के एमएमसीएच में मेडिकल छात्राओं से होती है छेड़खानी, छात्राओं ने कमिश्नर से की शिकायत

पलामूः जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के सरकारी स्कूल में पदस्थापित एक पारा शिक्षक पर एक छात्रा ने संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में छात्रा, उसके परिजनों और ग्रामीणों की शिकायत पर छतरपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और आरोपी पारा शिक्षक फरार है.

छात्रा को फोन कर संबंध बनाने का डाला दबाव, नहीं राजी होने पर कर दिया ऑडियो वायरल

छतरपुर थाना पुलिस को दिए गए आवेदन में जिक्र किया गया है कि पारा शिक्षक ने गांव की एक छात्रा को कॉल किया था. इस दौरान पारा शिक्षक ने 43 मिनट तक छात्रा से बात की और संबंध बनाने के लिए उसपर दबाव बनाया. इस दौरान पारा शिक्षक ने कई महिलाओं और लड़कियों के बारे में भी जिक्र किया और छात्रा पर संबंध बनाने के लिए दबाव डाला. आरोप है कि छात्रा के नहीं मानने पर आरोपी शिक्षक ने छात्रा और उसके बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल कर दिया.

छात्रा और परिजनों की शिकायत पर पारा शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज

ग्रामीणों ने शिकायत है कि ऑडियो रिकार्डिंग कर और अन्य कई तरीके से आरोपी पारा शिक्षक छात्रा को ब्लैकमेल करता था. ऑडियो वायरल होने के बाद पूरे मामले का खुलासा हुआ और ग्रामीण एकजुट हुए. इसके बाद ग्रामीणों ने थाना पहुंच कर लिखित शिकायत दर्ज कराई. इस संबंध में छतरपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि पारा शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

ग्रामीणों ने भी की पुलिस से पारा शिक्षक की शिकायत

ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि आरोपी पारा शिक्षक छात्राओं और महिलाओं को बहला फुसला कर संबंध बनाने के लिए कहता था. इस दौरान आरोपी पारा शिक्षक पैसे का भी लालच देता था. पुलिस छात्रा और ग्रामीणों की शिकायत पर जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-

स्मार्ट क्लास में शिक्षकों संग छात्रों की मस्ती, भोजपुरिया गाने पर लगे ठुमके, वीडियो वायरल

बोकारो के सुंदरी पाठशाला में गुरुजी का गंदा काम, बच्चे कर रहे त्राहिमाम

पलामू के एमएमसीएच में मेडिकल छात्राओं से होती है छेड़खानी, छात्राओं ने कमिश्नर से की शिकायत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.