ETV Bharat / state

शिक्षक दिवस के दिन शिक्षक ने की आत्महत्या - TEACHER SUICIDE

शिक्षक दिवस के दिन बालोद जिले में एक शिक्षक ने सुसाइड कर लिया. मृतक ने सुसाइड नोट भी छोड़ा है. इस मामले की जानकारी मिलते ही टीम मौके पर पहुंची. बालोद एसपी ने कहा है कि जो भी इस घटना के पीछे जिम्मेदार रहेगा, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

TEACHERS SUICIDE in BALOD
बालोद में शिक्षक ने की आत्महत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 5, 2024, 4:52 PM IST

बालोद : शिक्षक दिवस पर एक शिक्षक ने खुद ही अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. डोंडी ब्लॉक के ग्राम ओड़गांव में प्राथमिक शाला के हेडमास्टर देवेंद्र कुमार ठाकुर (57) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना उस वक्‍त की है, जब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. देवेंद्र ठाकुर की पत्नी भी शिक्षा विभाग में काम करती हैं. घटना के समय वो भी स्कूल में थीं.

हेडमास्टर ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या : डौंडी विकासखण्ड के ओड़गांव स्कूल में हेडमास्टर के पद पर पदस्थ देवेंद्र कुमेटी के घर से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार चार लोगों को ठहराया है. नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने की बाते सुसाइड नोट में कही गई है. नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए का लेनदेन होने की बाते सामने आ रही है. हालांकि पुलिस जांच के बाद स्पष्ट होगा.

''घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में हरेंद्र नेताम, प्रदीप ठाकुर, मदार खान और मोहम्मद अकबर के नाम का जिक्र है.'' - अशोक जोशी, एडिशनल एसपी, बालोद

पुलिस जांच में होगा खुलासा : पुलिस अधीक्षक सृजन राम भगत ने कहा कि ''पूरे मामले में जांच चल रही है और जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा. प्रथम दृष्टिया आत्महत्या होना पाया गया. सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. मर्ग कायम कर मामले को जांच में रखा गया है.'' इस घटना को लेकर बालोद एडिशनल एसपी अशोक जोशी ने मृतक के सुसाइड नोट में लिखे चार लोगों के नाम का जिक्र कर कहा कि अभी जांच की जा रही है.

बीएड, डीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड में एडमिशन, पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फार्म आज से, जानिए डिटेल्स - B Ed Admission
स्टेट स्कूल गेम्स में पहली बार गतका शामिल, खिलाड़ियों ने जताई खुशी, कोच ने कही ये बड़ी बात - Gatka Games
गरियाबंद के मिड डे मील में छिपकली, 23 से अधिक बच्चे बीमार - mid day meal in Gariaband

बालोद : शिक्षक दिवस पर एक शिक्षक ने खुद ही अपनी जिंदगी समाप्त कर ली. डोंडी ब्लॉक के ग्राम ओड़गांव में प्राथमिक शाला के हेडमास्टर देवेंद्र कुमार ठाकुर (57) ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना उस वक्‍त की है, जब घर पर कोई भी मौजूद नहीं था. देवेंद्र ठाकुर की पत्नी भी शिक्षा विभाग में काम करती हैं. घटना के समय वो भी स्कूल में थीं.

हेडमास्टर ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या : डौंडी विकासखण्ड के ओड़गांव स्कूल में हेडमास्टर के पद पर पदस्थ देवेंद्र कुमेटी के घर से पुलिस ने सुसाइड नोट बरामद किया है. सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार चार लोगों को ठहराया है. नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी करने की बाते सुसाइड नोट में कही गई है. नौकरी लगाने के नाम पर लाखों रुपए का लेनदेन होने की बाते सामने आ रही है. हालांकि पुलिस जांच के बाद स्पष्ट होगा.

''घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट में हरेंद्र नेताम, प्रदीप ठाकुर, मदार खान और मोहम्मद अकबर के नाम का जिक्र है.'' - अशोक जोशी, एडिशनल एसपी, बालोद

पुलिस जांच में होगा खुलासा : पुलिस अधीक्षक सृजन राम भगत ने कहा कि ''पूरे मामले में जांच चल रही है और जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा. प्रथम दृष्टिया आत्महत्या होना पाया गया. सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. मर्ग कायम कर मामले को जांच में रखा गया है.'' इस घटना को लेकर बालोद एडिशनल एसपी अशोक जोशी ने मृतक के सुसाइड नोट में लिखे चार लोगों के नाम का जिक्र कर कहा कि अभी जांच की जा रही है.

बीएड, डीएलएड, बीए बीएड, बीएससी बीएड में एडमिशन, पंजीयन और ऑनलाइन विकल्प फार्म आज से, जानिए डिटेल्स - B Ed Admission
स्टेट स्कूल गेम्स में पहली बार गतका शामिल, खिलाड़ियों ने जताई खुशी, कोच ने कही ये बड़ी बात - Gatka Games
गरियाबंद के मिड डे मील में छिपकली, 23 से अधिक बच्चे बीमार - mid day meal in Gariaband
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.