पलामू: हुसैनाबाद के महुदंड पंचायत अंतर्गत राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के सहायक अध्यापक अवध किशोर राम की मौत हो गई. चुनाव प्रशिक्षण लेने के दौरान उनकी तबीयत खराब हुई थी. रिम्स ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई.
प्रशिक्षण लेने के दौरान बिगड़ी तबीयत
बता दें कि पिछले 5 मई को अवध किशोर राम मेदिनीनगर के हेरिटेज स्कूल में लोकसभा चुनाव का प्रशिक्षण प्राप्त करने गए थे. वहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. शिक्षकों ने उन्हें तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रिम्स रांची रेफर कर दिया. रांची जाने के क्रम में रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
शिक्षक संघ ने जताया दुख
शिक्षकों ने बताया कि पत्र में उल्लेखित समयानुसार प्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर अवध किशोर राम अपना मतदान देने के लिए लंबी कतार में खड़े थे. तभी अचानक उल्टी होने के बाद वह अचेत होकर गिर पड़े. शिक्षकों ने परिजनों को सूचना दी. सहायक अध्यापक अवध किशोर राम की आकस्मिक मौत पर आंकलन सफल सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा हुसैनाबाद ने गहरा दुःख प्रकट किया है.
मुआवजा और नौकरी की मांग
मोर्चा ने चुनाव आयोग और जिला प्रशासन से परिवार के एक सदस्य को नौकरी व आश्रित को उचित मुआवजा देने की मांग की है. सहायक अध्यापक की आकस्मिक मौत पर हुसैनाबाद के बीईईओ रामनरेश राम ने गहरा दुःख प्रकट किया है. उन्होंने मृतक के आश्रित को नौकरी व मुआवजा देने की मांग की है.
ये भी पढ़ेंः
मतदान में कहीं गर्मी ना डाले खलल, जानिए चिंतित चुनाव आयोग की क्या है तैयारी
लोकसभा चुनाव 2024: वोटर टर्न आउट बढ़ाना चुनाव आयोग के लिए बड़ी चुनौती, जानिए क्या हो रहे हैं प्रयास
झारखंड में चुनाव आयोग ने चलाया हैश टैग अभियान, राजनीतिक दलों से ईवीएम पर मांगा सुझाव