ETV Bharat / state

माथे पर तिलक लगाकर स्कूल पहुंचा छात्र तो शिक्षक ने की पिटाई..! बोले- कैसा गंवार है तुम्हारा मां-बाप - Teacher Beat Student In Buxar

Tilak on Student forehead : क्या माथे पर तिलक लगाकर स्कूल जाना गलत बात है. यह सवाल इसलिए क्योंकि एक शिक्षक पर आरोप लगा है कि उन्होंने तिलक और रक्षासूत्र देखकर छात्र की पिटाई कर दी. पढ़ें पूरी खबर.

ईटीवी भारत GFX.
ईटीवी भारत GFX. (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 25, 2024, 8:03 PM IST

बक्सर : बिहार के बक्सर में के पांचवी क्लास के छात्र ने स्कूल के शिक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर औधोगिक थाने में लिखित शिकायत की गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह बदनाम करने की साजिश है.

माथे पर तिलक देख शिक्षक ने छात्र को पीटा : छात्र का कहना है कि, दिनांक 25 सितंबर (मंगलवार) को जैसे ही क्लास में पहुंचकर बैग पर लगे धूल को हटा रहे थे. उसी दौरान संस्कृत के शिक्षक आये और मेरे माथे पर तिलक और हाथ में रक्षासूत्र देखते ही आग बबूला हो गए.

''शिक्षक पहले मेरे बैग को फेंक दिये. फिर मुझे घसीटते हुए हाथ पकड़कर क्लास से बाहर निकाले. बेरहमी से पिटाई की, साथ ही मेरे माता-पिता का नाम लेकर भला-बुरा कहा. कैसा गंवार है तुम्हारा मां-बाप जो तुझे तिलक और रक्षासूत्र बांधकर स्कूल भेज देते है.''- पीड़ित छात्र

क्या कहते हैं थानेदार ? : बच्चे के साथ हुई मारपीट को लेकर औधोगिक थाने के थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि, बच्चे के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत की गई है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने के बाद उक्त शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

''मामले की गंभीरता को देखते हुए डीपीओ को जांच कर पूरी रिपोर्ट सुपुर्द करने का आदेश दिया है. किसी भी धर्म के बच्चे के साथ स्कूल में भेदभाव कर उसे प्रताड़ित किया जाए, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.''- अमरेंद्र पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर

स्कूल की प्रिंसिपल ने क्या कहा? : इस मामले पर स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि, स्कूल में किसी भी बच्चे के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है. जिस घटना का जिक्र बच्चे के द्वारा किया जा रहा है. वैसी कोई भी घटना हमारे यहां घटित नहीं हुई है. मैंने मामले की खुद जांच की थी. शिक्षक से भी पूछताछ की थी. मंगलवार के दिन मैं मीटिंग के सिलसिले में बक्सर से बाहर थी. जब यहां आयी तो इस बात की जानकारी हुई, उसके बाद हमने पूरे मामले की खुद जांच की.

ये भी पढ़ें :-

मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के बेटे की पिटाई, निजी स्कूल के हॉस्टल में शिक्षक ने बेरहमी से पीटा

शिक्षक है या कसाई? छात्र को लोहे की पाइप और बेंत से की पिटाई, दो दिनों तक कमरे में रखा बंद, ऐसे बची जान

Darbhanga News: 'शिकायत की तो जान मार देंगे'.. मोजा पहनकर स्कूल नहीं आया 9 साल का छात्र, मिली खौफनाक सजा

बक्सर : बिहार के बक्सर में के पांचवी क्लास के छात्र ने स्कूल के शिक्षक पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. इसको लेकर औधोगिक थाने में लिखित शिकायत की गई है. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है. वहीं स्कूल प्रबंधन का कहना है कि यह बदनाम करने की साजिश है.

माथे पर तिलक देख शिक्षक ने छात्र को पीटा : छात्र का कहना है कि, दिनांक 25 सितंबर (मंगलवार) को जैसे ही क्लास में पहुंचकर बैग पर लगे धूल को हटा रहे थे. उसी दौरान संस्कृत के शिक्षक आये और मेरे माथे पर तिलक और हाथ में रक्षासूत्र देखते ही आग बबूला हो गए.

''शिक्षक पहले मेरे बैग को फेंक दिये. फिर मुझे घसीटते हुए हाथ पकड़कर क्लास से बाहर निकाले. बेरहमी से पिटाई की, साथ ही मेरे माता-पिता का नाम लेकर भला-बुरा कहा. कैसा गंवार है तुम्हारा मां-बाप जो तुझे तिलक और रक्षासूत्र बांधकर स्कूल भेज देते है.''- पीड़ित छात्र

क्या कहते हैं थानेदार ? : बच्चे के साथ हुई मारपीट को लेकर औधोगिक थाने के थाना प्रभारी अविनाश कुमार ने बताया कि, बच्चे के परिजनों द्वारा लिखित शिकायत की गई है. मामले की जांच की जा रही है. दोषी पाए जाने के बाद उक्त शिक्षक के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

''मामले की गंभीरता को देखते हुए डीपीओ को जांच कर पूरी रिपोर्ट सुपुर्द करने का आदेश दिया है. किसी भी धर्म के बच्चे के साथ स्कूल में भेदभाव कर उसे प्रताड़ित किया जाए, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता.''- अमरेंद्र पांडेय, जिला शिक्षा पदाधिकारी, बक्सर

स्कूल की प्रिंसिपल ने क्या कहा? : इस मामले पर स्कूल की प्रिंसिपल ने बताया कि, स्कूल में किसी भी बच्चे के साथ भेदभाव नहीं किया जाता है. जिस घटना का जिक्र बच्चे के द्वारा किया जा रहा है. वैसी कोई भी घटना हमारे यहां घटित नहीं हुई है. मैंने मामले की खुद जांच की थी. शिक्षक से भी पूछताछ की थी. मंगलवार के दिन मैं मीटिंग के सिलसिले में बक्सर से बाहर थी. जब यहां आयी तो इस बात की जानकारी हुई, उसके बाद हमने पूरे मामले की खुद जांच की.

ये भी पढ़ें :-

मुजफ्फरपुर में पैक्स अध्यक्ष के बेटे की पिटाई, निजी स्कूल के हॉस्टल में शिक्षक ने बेरहमी से पीटा

शिक्षक है या कसाई? छात्र को लोहे की पाइप और बेंत से की पिटाई, दो दिनों तक कमरे में रखा बंद, ऐसे बची जान

Darbhanga News: 'शिकायत की तो जान मार देंगे'.. मोजा पहनकर स्कूल नहीं आया 9 साल का छात्र, मिली खौफनाक सजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.