अलीगढ़: जिले में पत्नी से प्रताड़ना से परेशान पति ने अपनी जान दे दी. पत्नी सैलरी ज्यादा होने के ताने मारती थी. इसके साथ ही नपुंसक कहती थी. जिससे आहत हो कर पति ने शादी के 9 महीने में ही आत्महत्या कर लिया. मृतक के पिता ने थाना बन्ना देवी में बहू सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं थाना बन्ना देवी पुलिस ने आत्महत्या के उकसाने के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
शादी के कुछ दिन बाद ही पत्नी करने लगी प्रताड़ित: थाना बन्ना देवी इलाके के मित्र नगर के रहने वाले रामगोपाल पाठक ने अपने बेटे आशीष पाठक की शादी हाथरस की रहने वाली कल्पा शर्मा से 21 मई 2023 को बड़े धूमधाम से की थी. शादी के समय आशीष नई दिल्ली में एचडीएफसी बैंक में नौकरी करता था. उसकी पत्नी कल्पा भी नीचीकॉन इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में नौकरी करती थी. शादी के बाद दोनों ग्रेटर नोएडा के सुपरटेक इको विलेज में फ्लैट लेकर रहते थे. शादी के कुछ दिन तक सब कुछ ठीक चलता रहा. लेकिन कुछ दिन बाद पत्नी कल्पा शर्मा ने पति आशीष का मानसिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.
पत्नी से कम सैलरी मिलने का सुनाया जाता था ताना: तहरीर में आशीष की बहन श्रुति पाठक ने आरोप लगाया कि जून 2023 में अपने भैया - भाभी के पास नोएडा स्थित फ्लैट पर रहने के लिए गई थी, जहां वह करीब 25 दिन रही. इस दौरान कल्पा का बुरा व्यहार आशीष के साथ देखने को मिला. भाभी हमेशा भैया से कहती थी कि तुम्हारा स्टैडर्ड मुझ जैसी लड़की के साथ शादी करने का नहीं थी. और न ही तुम मेरे बराबर कमाते हो और न ही मेरी सोसाइटी में आने जाने लायक हो.
ससुराल वाले ताना मारने में देते थे साथ: इतना ही नहीं इस दौरान कल्पा की बड़ी बहन तरूणा आशीष का मानसिक उत्पीड़न करने में कोई कसर नहीं छोड़ती थी. आशीष को कम सैलरी मिलने पर मानसिक रूप से टॉर्चर किया जाता था. इतना ही नहीं आशीष को नपुंसक कह कर आत्महत्या के लिए उकसाया जाता था. जब इस संबंध में कल्पा के माता-पिता को बताया गया तो उन्होंने अपनी बेटियों का ही समर्थन किया. इन बातों को लेकर आशीष तनाव में रहने लगा. वहीं, परेशान आशीष ने 11 फरवरी 2024 को मित्र नगर स्थित घर पर ही आत्महत्या कर ली.
सोशल मीडिया पर मैसेज कर करते थे उत्पीड़न: रामगोपाल ने बताया कि आशीष के ससुराल वाले व्हाट्सएप मैसेज कर मानसिक उत्पीड़न करते थे. जिससे वह काफी तनाव में था. वहीं, ससुराल पक्ष के व्यवहार से परेशान होकर बेटे ने आत्महत्या की है. पिता राम गोपाल ने थाना बन्ना देवी को तहरीर देकर पत्नी व ससुराल पक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है. थाना बन्ना देवी पुलिस ने पत्नी कल्पा शर्मा, बहन तरुण शर्मा और पिता राकेश, मां विमलेश के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस कार्रवाई में जुटी: पिता राम गोपाल ने बताया कि बहू का व्यवहार अच्छा नहीं था. दहेज एक्ट को लेकर परेशान करती थी. उन्होंने बताया कि बेटे को बैंक की नौकरी में 31 हजार रुपये सैलरी मिलते थी, जबकि बहू को करीब 50 हजार रुपये मिलते थे, जबकि शादी के वक्त बेटे की सैलरी को बता दिया था. उन्होंने बताया कि शादी के नौ महीने में ही बेटा तनाव में आ गया और आत्महत्या कर लिया. थाना बन्ना देवी प्रभारी पंकज मिश्रा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें :कर्ज में डूबे व्यापारी ने की आत्महत्या, तीन महीने पहले हुई थी शादी