पलामू: टाटा वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस को पलामू के रास्ते चलने की उम्मीद बढ़ती जा रही है. पलामू के रास्ते वंदे भारत एक्सप्रेस को चलाने समेत कई बिंदुओं को लेकर इलाके के सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात की है. इस दौरान पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय रेल मंत्री से वंदे भारत एक्सप्रेस को टाटानगर, मूरी, रांची, लोहरदगा, डालटनगंज, गढ़वा रोड एवं जपला के रास्ते वाराणसी तक चलने की मांग की है.
दरअसल, टाटानगर से वाराणसी तक वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव है. अगले कुछ महीनो में इस ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा. इस ट्रेन को पलामू के रास्ते वाराणसी तक ले जाने की मांग की जा रही है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर लगातार कई स्तर पर आवाज उठा रहे हैं और इसे पलामू के रास्ते चलाने के लिए प्रयास कर रहे हैं.
पलामू सांसद विष्णु दयाल राम ने केंद्रीय रेल मंत्री से मुलाकात के दौरान कई बिंदुओं पर ध्यान आकृष्ट करवाया है. वीडी राम ने रेल मंत्री से नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को श्री बंशीधर नगर रेलवे स्टेशन पर ठहराव, बरवाडीह चोपन चुनार पैसेंजर को फिर से शुरू करने, रांची चोपन एक्सप्रेस को मेराल स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग की है. बीजेपी सांसद ने 10 अलग-अलग इलाकों में एलएचएस और आरयूबी भी मानने की मांग की है. पलामू सांसद विष्णु दयाल राम कई स्तर पर वंदे भारत एक्सप्रेस को लेकर मुलाकात कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
लोकसभा में सबसे अधिक बार पलामू की उठाई आवाज, वीडी राम ने 21 बड़ी सिंचाई परियोजनाओं को दिलवाई मंजूरी