ETV Bharat / state

अजमेर के किशनगढ़ में अनियंत्रित होकर पलटा टैंकर, लगी भीषण आग - Tanker fire in Ajmer - TANKER FIRE IN AJMER

Massive Fire In Tanker, अजमेर के किशनगढ़ में बुधवार सुबह एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया. उसके बाद देखते ही देखते टैंकर में आग लग गई. वहीं, लगातार आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

Massive Fire In Tanker
टैंकर में लगी आग (ETV BHARAT AJMER)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 2, 2024, 9:02 AM IST

किशनगढ़ (अजमेर) : जिले के किशनगढ़ कस्बे के बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र के पाटन ग्राम स्थित एनएच 8 पर बुधवार सुबह एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया. उसके बाद देखते ही देखते टैंकर में आग लग गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उमड़ गए, जिन्होंने पहले तो खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. वहीं, मौके पर पहुंची बांदर सिंदरी थाना पुलिस ने आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया.

फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी के सुपरविजन में आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. घटनास्थल पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची हैं. साथ ही दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. बताया गया कि टैंकर गुजरात से कानपुर की ओर जा रहा था और इसमें केमिकल भरा था.

किशनगढ़ में टैंकर में लगी आग (ETV BHARAT AJMER)

इसे भी पढ़ें - उदयपुर हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग

हालांकि, गनीमत रही कि इस दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया. टैंकर चालक सलीम खान बाड़मेर क्षेत्र निवासी है. वो टैंकर को लेकर जा रहा था. अचानक टैंकर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया. उसके बाद टैंकर में आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किया जा रहा है.

किशनगढ़ (अजमेर) : जिले के किशनगढ़ कस्बे के बांदर सिंदरी थाना क्षेत्र के पाटन ग्राम स्थित एनएच 8 पर बुधवार सुबह एक टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया. उसके बाद देखते ही देखते टैंकर में आग लग गई. हादसे की सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में स्थानीय लोग उमड़ गए, जिन्होंने पहले तो खुद आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन असफल होने पर इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. वहीं, मौके पर पहुंची बांदर सिंदरी थाना पुलिस ने आग बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियों को बुलाया.

फायर इंचार्ज रामप्रसाद चौधरी के सुपरविजन में आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं. घटनास्थल पर दमकल की दो गाड़ियां पहुंची हैं. साथ ही दमकलकर्मी लगातार आग बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. बताया गया कि टैंकर गुजरात से कानपुर की ओर जा रहा था और इसमें केमिकल भरा था.

किशनगढ़ में टैंकर में लगी आग (ETV BHARAT AJMER)

इसे भी पढ़ें - उदयपुर हाईवे पर केमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग

हालांकि, गनीमत रही कि इस दुर्घटना में चालक बाल-बाल बच गया. टैंकर चालक सलीम खान बाड़मेर क्षेत्र निवासी है. वो टैंकर को लेकर जा रहा था. अचानक टैंकर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे गड्ढे में जाकर पलट गया. उसके बाद टैंकर में आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू पाने के प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.