उत्तरकाशी: देश में जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर एक दंपति पिछले 31 सालों से सरकार और जनता को जगाने में लगा है. मेरठ निवासी ये जोड़ा है दिनेश और दिशा तलवार. दोनों अब तक देश के 400 छोटे-बड़े शहरों का भ्रमण कर चुके हैं. उनका कहना है कि जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे को लेकर सरकार गंभीर नहीं है. यही कारण है कि इस मुद्दे को लेकर वह अब तक स्थानीय प्रशासन से लेकर सरकार को 1 लाख 40 हजार पत्र लिख चुके हैं. लेकिन किसी पत्र का जवाब नहीं मिला है.
उत्तरकाशी पहुंचे उत्तर प्रदेश के मेरठ निवासी 55 वर्षीय दिनेश तलवार और 50 वर्षीय दिशा तलवार ने उत्तरकाशी के उजेली से यात्रा शुरु की. दिनेश ने बताया कि वर्ष 1993 में मेरठ नगर निगम के एक जुलूस प्रदर्शन के दौरान एक बार अधिकारियों ने बताया था कि बढ़ती आबादी बड़ी समस्या है. बढ़ी हुई आबादी के अनुरुप निगम में सफाई कर्मचारी नहीं हैं. इस पर उनका ध्यान इस समस्या की तरफ गया. तब से लेकर वह इस मुद्दे को लेकर सरकारों के साथ जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. बताया कि वह दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों के छोटे-बड़े 400 शहरों का भ्रमण कर चुके हैं. जहां वह स्थानीय प्रशासन जिलाधिकारी समेत सांसद आदि को जनसंख्या नियंत्रण को लेकर पत्र सौंपते हैं.
दिनेश और दिशा ने बताया कि उनकी मांग है कि सरकार जनसंख्या नियंत्रण पर एक सशक्त कानून बनाए, जो वर्तमान समय की मांग है. बताया कि आज विश्व में भारत ने आबादी में चीन को पीछे छोड़ दिया है. भारत की आबादी 1.50 अरब के पार पहुंच चुकी है. यहां जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना तो आने वाले समय में बढ़ी हुई आबादी की जरूरतें पूरी नहीं हो पाएंगी. उन्होंने दो बच्चों की नीति को लागू करने की मांग की. बताया कि वह कभी डिपार्टमेंटल स्टोर चलाकर आजीविका चलाते थे. इस मुहिम के लिए उन्होंने स्टोर बंद कर दिया. आज बीमा सेक्टर से जुड़कर इस मुहिम को सफल बनाने में लगे हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः मेरठ के तलवार दंपत्ति ने मसूरी से शुरू किया जनसंख्या नियंत्रण अभियान, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी