ETV Bharat / state

"5 किलो राशन लो और गरीबी में गुजारा करो", रणदीप सुरजेवाला का BJP पर करारा वार - Randeep Surjewala on Budget 2024

Take 5 kg ration and live in poverty : बजट 2024 पर बोलते हुए कांग्रेस नेता एवं राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा को 10 साल से कोई राहत नहीं, न टैक्स एक्सेम्पशन स्लैब बढ़ी, न ही कोई राहत. देश के गरीब की जिंदगी सुधारने के लिए 'शून्य'. बस 5 किलो राशन लो और गरीबी में गुजारा करो. “बदला लो” और “सरकार बचाओ”बजट ज़रूर है, देश का क्या होगा, फिर देखा जाएगा. हरियाणा हारे तो हरियाणा के अस्तित्व से ही मुंह मोड़ लिया. वहीं इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि बजट में ग़रीब कल्याण और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं का पूरा ध्यान रखा गया है.

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jul 23, 2024, 3:52 PM IST

Updated : Jul 23, 2024, 6:41 PM IST

Take 5 kg ration and live in poverty Congress leader Randeep Surjewala reaction on Budget 2024
रणदीप सिंह सुरजेवाला का करारा वार (Etv Bharat)

चंडीगढ़ : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश किया और न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों को राहत भी दी है. बीजेपी के नेता जहां बजट को अच्छा बता रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेता बजट की आलोचना कर रहे हैं और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बजट को निराशा और हताशा वाला बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है.

"बस 5 किलो राशन लो और ग़रीबी में गुज़ारा करो" : रणदीप सुरजेवाला ने सोशम मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट डालते हुए सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा कि "मोदी 3.0 के बजट में निराशा व हताशा. शून्य + शून्य = शून्य !. किसान के लिए कुछ नहीं, न MSP की गारंटी, न क़र्ज़ से राहत, न डीजल-कीटनाशक दवाई-खाद की क़ीमत कम, बस बातें ही बातें. युवाओं के लिए झुनझुना दिया गया है. नए रोज़गार का कोई रास्ता नहीं, सालाना सिर्फ़ 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप, असंगठित क्षेत्र को चवन्नी तक नहीं, क्या ₹15,000 (वो भी तीन किश्तों में) से संगठित क्षेत्रों में रोज़गार पैदा हो सकता है?. लेबर इंटेंसिव यानी रोज़गार पैदा करने वाले क्षेत्रों - कपड़ा-कंस्ट्रक्शन आदि के लिए कुछ नहीं. SC-ST-BC शब्द का बजट स्पीच में नामों निशान तक नहीं. साफ़ है लोकसभा में BJP के ख़िलाफ़ वोट न देने की सज़ा भी है और भाजपा का SC-ST-BC विरोधी चेहरा भी. मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा को 10 साल से कोई राहत नहीं, न टैक्स एक्सेम्पशन स्लैब बढ़ी, न ही कोई राहत. देश के ग़रीब की ज़िंदगी सुधारने के लिए “शून्य” - बस 5 किलो राशन लो और ग़रीबी में गुज़ारा करो."

"हरियाणा हारे तो हरियाणा के अस्तित्व से ही मुंह मोड़ लिया" : वहीं उन्होंने इसके बाद दूसरा पोस्ट करते हुए लिखा कि "हां, बस “बदला लो” व “सरकार बचाओ”बजट ज़रूर है, देश का क्या होगा, फिर देखा जाएगा. यू.पी ने लोकसभा में हराया तो यू.पी नाम का शब्द ही बजट से हटा दिया. महाराष्ट्र हारे तो महाराष्ट्र का नाम काट दिया. हरियाणा हारे तो हरियाणा के अस्तित्व से ही मुंह मोड़ लिया. राजस्थान में कांग्रेस ने अच्छा किया तो राजस्थानियों को भी बजट में शून्य. कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस सरकार है तो ऐसे किया जैसे वो भारत का हिस्सा ही नहीं. बिहार और आन्ध्रप्रदेश को भी पांच साल की लम्बी योजना में डाल दिया ताकि न कुछ मिले, बस उम्मीद रहे और समर्थन चलता रहे. बाद में दूध से मक्खी की तरह निकालेंगे."

"गरीब कल्याण और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं का ध्यान" : वहीं इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि "विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रतिमान रखे हैं उन्हें गति देने में ये बजट मील का पत्थर साबित होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकसित भारत के साथ साथ ग़रीब कल्याण और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं का भी पूरा ध्यान रखा है. ये बजट संतुलित, सर्वस्पर्शी,सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी है. आम बजट 2024-25 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है. बजट में गांव,गरीब,किसान,महिला,नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है. मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्रावधानों की घोषणा स्वागत योग्य है. 'नए भारत' को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री का हृदय से आभार एवं केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन."

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : सीएम नायब सैनी के सवालों पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- फ्रस्ट्रेशन में है बीजेपी, जनता देगी माकूल जवाब

ये भी पढ़ें : हरियाणा में खुला नौकरियों का पिटारा, चुनाव से पहले की जाएंगी 50 हजार नई भर्ती, 900 करोड़ का बजट जारी

ये भी पढ़ें : कार का "कोहराम", करनाल में पुलिसकर्मी को उड़ा डाला , CCTV आया सामने

चंडीगढ़ : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को लगातार सातवीं बार बजट पेश किया और न्यू टैक्स रिजीम चुनने वालों को राहत भी दी है. बीजेपी के नेता जहां बजट को अच्छा बता रहे हैं तो वहीं कांग्रेस नेता बजट की आलोचना कर रहे हैं और मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. कांग्रेस नेता और राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने बजट को निराशा और हताशा वाला बताते हुए सरकार पर निशाना साधा है.

"बस 5 किलो राशन लो और ग़रीबी में गुज़ारा करो" : रणदीप सुरजेवाला ने सोशम मीडिया प्लेटफॉर्म (X) पर पोस्ट डालते हुए सरकार को घेरा है. उन्होंने लिखा कि "मोदी 3.0 के बजट में निराशा व हताशा. शून्य + शून्य = शून्य !. किसान के लिए कुछ नहीं, न MSP की गारंटी, न क़र्ज़ से राहत, न डीजल-कीटनाशक दवाई-खाद की क़ीमत कम, बस बातें ही बातें. युवाओं के लिए झुनझुना दिया गया है. नए रोज़गार का कोई रास्ता नहीं, सालाना सिर्फ़ 20 लाख युवाओं को इंटर्नशिप, असंगठित क्षेत्र को चवन्नी तक नहीं, क्या ₹15,000 (वो भी तीन किश्तों में) से संगठित क्षेत्रों में रोज़गार पैदा हो सकता है?. लेबर इंटेंसिव यानी रोज़गार पैदा करने वाले क्षेत्रों - कपड़ा-कंस्ट्रक्शन आदि के लिए कुछ नहीं. SC-ST-BC शब्द का बजट स्पीच में नामों निशान तक नहीं. साफ़ है लोकसभा में BJP के ख़िलाफ़ वोट न देने की सज़ा भी है और भाजपा का SC-ST-BC विरोधी चेहरा भी. मध्यम वर्ग और नौकरीपेशा को 10 साल से कोई राहत नहीं, न टैक्स एक्सेम्पशन स्लैब बढ़ी, न ही कोई राहत. देश के ग़रीब की ज़िंदगी सुधारने के लिए “शून्य” - बस 5 किलो राशन लो और ग़रीबी में गुज़ारा करो."

"हरियाणा हारे तो हरियाणा के अस्तित्व से ही मुंह मोड़ लिया" : वहीं उन्होंने इसके बाद दूसरा पोस्ट करते हुए लिखा कि "हां, बस “बदला लो” व “सरकार बचाओ”बजट ज़रूर है, देश का क्या होगा, फिर देखा जाएगा. यू.पी ने लोकसभा में हराया तो यू.पी नाम का शब्द ही बजट से हटा दिया. महाराष्ट्र हारे तो महाराष्ट्र का नाम काट दिया. हरियाणा हारे तो हरियाणा के अस्तित्व से ही मुंह मोड़ लिया. राजस्थान में कांग्रेस ने अच्छा किया तो राजस्थानियों को भी बजट में शून्य. कर्नाटक और तेलंगाना में कांग्रेस सरकार है तो ऐसे किया जैसे वो भारत का हिस्सा ही नहीं. बिहार और आन्ध्रप्रदेश को भी पांच साल की लम्बी योजना में डाल दिया ताकि न कुछ मिले, बस उम्मीद रहे और समर्थन चलता रहे. बाद में दूध से मक्खी की तरह निकालेंगे."

"गरीब कल्याण और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं का ध्यान" : वहीं इस बीच हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि "विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो प्रतिमान रखे हैं उन्हें गति देने में ये बजट मील का पत्थर साबित होगा. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विकसित भारत के साथ साथ ग़रीब कल्याण और मध्यम वर्ग की अपेक्षाओं का भी पूरा ध्यान रखा है. ये बजट संतुलित, सर्वस्पर्शी,सर्वसमावेशी और विकासोन्मुखी है. आम बजट 2024-25 'विकसित भारत-आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है. बजट में गांव,गरीब,किसान,महिला,नौजवान समेत समाज के सभी तबकों के समग्र विकास का संकल्प हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की दृष्टि और वंचित को वंचना से मुक्त कराने का रोडमैप है. मध्यम वर्ग को बड़ी राहत प्रदान करते हुए प्रत्यक्ष कर प्रणाली के संबंध में नए प्रावधानों की घोषणा स्वागत योग्य है. 'नए भारत' को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी और विश्व का ग्रोथ इंजन बनाने का मार्ग प्रशस्त करते इस लोक-कल्याणकारी बजट के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री का हृदय से आभार एवं केंद्रीय वित्त मंत्री जी का हार्दिक अभिनंदन."

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें : सीएम नायब सैनी के सवालों पर बोले भूपेंद्र हुड्डा- फ्रस्ट्रेशन में है बीजेपी, जनता देगी माकूल जवाब

ये भी पढ़ें : हरियाणा में खुला नौकरियों का पिटारा, चुनाव से पहले की जाएंगी 50 हजार नई भर्ती, 900 करोड़ का बजट जारी

ये भी पढ़ें : कार का "कोहराम", करनाल में पुलिसकर्मी को उड़ा डाला , CCTV आया सामने

Last Updated : Jul 23, 2024, 6:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.