आगरा: ताजमहल से एक किलोमीटर की दूरी पर संगीत की महफिल सजी. शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर रविवार शाम सबसे पहले ब्रज की होली ने माहौल भक्ति मय कर दिया. हर कोई ब्रज की होली में रंग गया. इसके बाद जब मोहब्बत के नगमों के बेताज बादशाह जावेद अली ने माइक संभाला तो हर कोई उनकी आवाज का दीवाना हो गया. बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जावेद अली की आवाज का जादू देर रात तक चला. मुक्ताकाशी मंच के सामने वीवीआईपी और आम दर्शक भी जावेद अली के गीत गुनगुनाते और झूमते नजर आए. बता दें कि 17 फरवरी से 27 फरवरी तक संस्कृति और समृद्धि की थीम पर ताज महोत्सव 2024 हो रहा है. इसके चलते शिल्पग्राम के मुक्तकाशीय मंच पर अलग-अलग रंग दिखाई दे रहे हैं.
जावेद अली ने गजनी के गाने से की शुरुआत
बॉलीबुड सिंगर जावेद अली ने ताज महोत्सव में अपनी परफार्मेंस दी. जैसे ही वो मंच पर पहुंचे तो उन्होंने फिल्म गजनी के 'तू मेरी अधूरी आस है...' से शुरुआत की. इस पर दर्शक झूमने लगे. बजरंगी भाई जान का गीत 'तू जो मिला तो हो गया...' गाना गाया. इश्कजादे, 'कहने को जश्न ए बहारा है...' जैसे एक के बाद एक गानों से समां बांध दिया. दर्शक भी उनके साथ थिरकने लगे. जावेद अली ने फिल्म जोधा अकबर 'इश्क़ ये देख के हैराँ है...' जैसे सूफी गाने ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
श्रीवल्ली पर लगाए ठुमके
सूफी गानों के बाद जावेद ने पुष्पा फिल्म का श्रीवल्ली गाना गाया तो डांस स्टेप किए. इसके साथ ही पूरा पंडाल झूम उठा. जावेद अली ने गाने के हुक स्टेप किए. इसके बाद उन्होंने अपना गीत 'पल पल न माने टिंकू जिया..., कजरारे कजरारे...' गाना गाकर लोगों में जोश भर दिया.
डीएम ने भी गुनगुनाया, कमिश्नर ने कैमरे में किया कैद
मुक्ताकाशी मंच के सामने वीवीआईपी गैलरी में बैठे केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह अपनी पत्नी मधु बघेल के साथ कार्यक्रम में मौजूद रहे. आगरा कमिश्नर रितु माहेश्वरी, डीएम भानु चंद्र गोस्वामी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. डीएम भानु चंद्र गोस्वामी भी जावेद अली के गाने पर खुद को गुनगुनासे से रोक नहीं पाए. कमिश्नर ने जावेद की परफार्मेंस को अपने मोबाइल में कैद किया.
'जनता को पसंद आते हैं तो कोई बुराई नहीं'
शिल्पग्राम में आए सिंगर जावेद अली ने मीडिया से बातचीत में कहा कि ताज महोत्सव में पहले भी परफार्मेंस दे चुके हैं. आगरा आकर हमेशा अच्छा लगता है. सिंगर के साथ रियल्टी शो में जज की भूमिका निभाने पर उन्होंने कहा कि लोगों को उनकी जजिंग पसंद आती है. उनका प्यार मिलता है. इससे अच्छा क्या हो सकता है. रियल्टी शो की विश्वसनीयता पर उठने वाले सवाल पर कहा कि ये शो जनता के लिए बनते हैं. क्योंकि, जब कोई शाम को काम से थककर घर पहुंचता है तो रियलिटी शो देखकर उसे अच्छा लगता है. इसमें अगर सब है तो बुरा क्या है.
बॉलीवुड सिंगर ने देखा ताजमहल
बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जावेद अली सोमवार सुबह ताजमहल देखने पहुंचे. वीवीआईपी पूर्वी गेट से उन्होंने ताजमहल परिसर में प्रवेश किया. रॉयल गेट से जैसे ही ताजमहल की झलक देखी तो वह खुशी से कह उठे. वाह ताज!, वंडरफुल. करीब एक घंटे से ज्यादा समय तक जावेद अली ताजमहल में रहे. उन्होंने हाथ हिलाकर प्रशंसकों का अभिवादन भी किया. उन्होंने टूरिस्ट गाइड से रॉयल गेट के इतिहास के बारे में जानकारी ली.
डायना सीट पर कराई फोरोग्राफी
सेंट्रल टैंक पर जावेद अली ने डायना सीट पर बैठकर फोटोग्राफी कराई. डायना सीट का इतिहास जाना. इसके बाद जावेद अली ताजमहल के मुख्य गुंबद पर पहुंचे. जहां उन्होंने टूरिस्ट गाइड से ताजमहल की पच्चीकारी, ताजमहल में लगे मार्बल, ताजमहल के इतिहास, शहंशाह शाहजहां और मुमताज की प्रेम कहानी के बारे में जानकारी ली. ताजमहल दीदार के दौरान जावेद अली ने कहा कि ताजमहल जब भी देखो अलग दिखता है. इसलिए, हर बार ताजमहल देखने की चाहत रहती है. ताजमहल की खूबसूरती शब्दों में बयां नहीं कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: ताज महोत्सव 2024: शिल्प, कला और संस्कृति के संगम का आगाज, पर्यटन मंत्री बोले- सीटें खाली हैं, ये अफसोस की बात
यह भी पढ़ें: Taj Mahotsav 2023 : आखिरी दिन पंजाबी सिंगर हर्षदीप के गानों पर झूमे लोग, चार दिन और सजेगा शिल्प मेला