आगरा: इंटरनेशनल फेयर ताज महोत्सव का रविवार रात आगाज हो गया. यूपी सरकार के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने इसका उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बटेश्वर से मथुरा तक जल मार्ग तैयार किया जाएगा. सरकार का इको पर्यटन पर पूरा जोर है. आगरा में ईको टूरिज्म के क्षेत्र में काम किया जा रहा है. उद्देश्य है कि इससे देशी और विदेशी पर्यटक मथुरा के गोकुल से लेकर बटेश्वर तक जल मार्ग से ब्रज की संस्कृति का लुत्फ ले सकें. जल मार्ग को रपड़ी तक ले जाने की योजना है. जिससे जो क्षेत्र पहले डाकुओं के लिए जाना जाता था, वहां पर्यटक प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद ले सकें.
बता दें कि ताज महोत्सव में रविवार शाम पहले ही दिन कम लोग पहुंचे. जिससे शिल्पी हैरान हैं. रविवार शाम पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि, ताजमहल मुगलों के समय से जाना जाता है. ताज महोत्सव संस्कृति को प्रदर्शित करता है. मंत्री जयवीर सिंह ने ताज महोत्सव के मुक्ताकाशी मंच के सामने खाली सीटें देख कहा कि ये अफसोस की बात है. ऐसा नहीं होना चाहिए. ताज महोत्सव से जन सामान्य जुड़े. उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर बन गया. वाराणसी में नंदी बाबा ने सिर हिलाया तो वहां भी काम शुरु होने वाला है. मथुरा में भी जल्द काम होगा.
400 से ज्यादा हैं स्टॉल
ताज महोत्सव में 400 से ज्यादा स्टॉल्स हैं. जिसमें हर प्रदेश की हस्तकला, शिल्पकला पहुंची है. कारीगर अपने कला को दिखाने और बिक्री के लिए पहुंचे हैं. पहले दिन भीड कम होने की वजह से अभी भी कई स्टॉल्स खाली पड़े हुए हैं. कई स्टॉल्स पर पहले दिन शाम तक शिल्पी अपना सामान लगा रहे थे.
जावेद अली ने दी प्रस्तुति
ताजमहोत्सव के पहले दिन शिल्पग्राम में मुक्ताकाशीय मंच पर रात 8 बजे से बॉलीवुड सिंगर जावेद अली ने प्रस्तुति दी. सूरसदन में चाणक्य नाटक होगा. जिसमें एक्टर मनोज जोशी अभिनय करेंगे. शिल्पग्राम में ग्रुप डांस, नृत्य नाटिका, कृष्ण लीला आदि भी हुआ.
यह भी पढ़ें : ताजमहल की खूबसूरती में खो गए सचिन तेंदुलकर और अंजली, डायना बेंच पर फोटो खिंचाई