ETV Bharat / state

तारक मेहता के सोढ़ी कर रहे थे 10 से ज्यादा बैंक खातों का इस्तेमाल, पुलिस को मिले अहम सुराग - Actor Guru Charan Singh Missing - ACTOR GURU CHARAN SINGH MISSING

Actor Guru Charan Singh Missing: गुरुचरण सिंह को लेकर कोई भी सुराग नहीं मिला है. जांच के दौरान गुरुचरण के दस से ज्यादा बैंक अकाउंट मिले हैं. इतना ही नहीं उनके 27 gmail अकाउंट होने का भी पता चला है. घरवाले 22 अप्रैल से उनकी राह देख रहे हैं.

Actor Guru Charan Singh Missing
Actor Guru Charan Singh Missing (ETV Bharat File Photo)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 11, 2024, 1:23 PM IST

नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल, 2024 से लापता हैं. गुरुचरण को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण के दस से ज्यादा फाइनेंसियल बैंक अकाउंट मिले हैं. इतना ही नहीं, वह 27 Gmail अकाउंट इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई है कि उनकी माली हालत ठीक नहीं थी और उन पर काफी कर्ज भी था.

आखिरी बार कहां देखे गए गुरुचरण: पुलिस को शक है कि कहीं लोन चुकाने के दबाव से उन्होंने खुद के गायब होने की कोई साजिश तो नहीं रची. या फिर उनके साथ कोई हादसा हो गया है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. वहीं गुरुचरण को आखिरी बार दिल्ली हवाई अड्डे पर देखा गया था. गुरुचरण सिंह मुंबई जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन न वो मुंबई पहुंचे और न ही घर वापस लौटे. उनके लापता होने की खबर ने सभी को हैरान परेशान कर दिया. उनके 4 दिनों तक न मिलने के बाद गुरुचरण सिंह के पिता ने दिल्ली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें- गुरचरण सिंह मिसिंग केस: TMKOC एक्टर ने खुद बनाई अपनी गुमशुदगी की साजिश!

शो में था अहम किरदार: वर्कफ्रंट की बात करें तो गुरुचरण को तारक मेहता शो ने फेम दिया. साल 2008-2013 तक वह इस शो का हिस्सा थे. खबरें थीं कि असित मोदी से विवाद के के कारण उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें शो में दोबारा बुलाया गया. लेकिन 2020 में गुरुचरण फिर से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था. इसके बाद से वो किसी टीवी शो में नजर नहीं आए थे. उनके लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं. उन्हें उम्मीद है जल्द उनकी खोज खबर मिले.

यह भी पढ़ें- गुरुचरण सिंह मिसिंग केस में पुलिस का बड़ा कदम, अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकारों से होगी पूछताछ

नई दिल्ली: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले एक्टर गुरुचरण सिंह 22 अप्रैल, 2024 से लापता हैं. गुरुचरण को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, गुरुचरण के दस से ज्यादा फाइनेंसियल बैंक अकाउंट मिले हैं. इतना ही नहीं, वह 27 Gmail अकाउंट इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस जांच में यह भी बात सामने आई है कि उनकी माली हालत ठीक नहीं थी और उन पर काफी कर्ज भी था.

आखिरी बार कहां देखे गए गुरुचरण: पुलिस को शक है कि कहीं लोन चुकाने के दबाव से उन्होंने खुद के गायब होने की कोई साजिश तो नहीं रची. या फिर उनके साथ कोई हादसा हो गया है. पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच पड़ताल कर रही है. वहीं गुरुचरण को आखिरी बार दिल्ली हवाई अड्डे पर देखा गया था. गुरुचरण सिंह मुंबई जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन न वो मुंबई पहुंचे और न ही घर वापस लौटे. उनके लापता होने की खबर ने सभी को हैरान परेशान कर दिया. उनके 4 दिनों तक न मिलने के बाद गुरुचरण सिंह के पिता ने दिल्ली में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी.

यह भी पढ़ें- गुरचरण सिंह मिसिंग केस: TMKOC एक्टर ने खुद बनाई अपनी गुमशुदगी की साजिश!

शो में था अहम किरदार: वर्कफ्रंट की बात करें तो गुरुचरण को तारक मेहता शो ने फेम दिया. साल 2008-2013 तक वह इस शो का हिस्सा थे. खबरें थीं कि असित मोदी से विवाद के के कारण उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. उनकी पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें शो में दोबारा बुलाया गया. लेकिन 2020 में गुरुचरण फिर से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' छोड़ दिया था. इसके बाद से वो किसी टीवी शो में नजर नहीं आए थे. उनके लापता होने से परिजन काफी परेशान हैं. उन्हें उम्मीद है जल्द उनकी खोज खबर मिले.

यह भी पढ़ें- गुरुचरण सिंह मिसिंग केस में पुलिस का बड़ा कदम, अब 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के कलाकारों से होगी पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.