ETV Bharat / state

भारतीय टीम को चीयर करने के लिए रेस्टोरेंट में लगाई गई बड़ी स्क्रीन, सिनेमा घरों में लाइव स्ट्रीमिंग की व्यवस्था - T20 World Cup Final

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jun 29, 2024, 5:56 PM IST

T20 World Cup 2024, फटाफट क्रिकेट यानी T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल में शनिवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम आमने-सामने होगी. बारबाडोस के मैदान पर होने वाले इस महा मुकाबले को लेकर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. खासकर के पिंक सिटी जयपुर में भारतीय टीम के प्रशंसकों के लिए होटल, रेस्टोरेंट यहां तक की सिनेमा घरों की बड़ी स्क्रीन पर भी लाइव क्रिकेट मैच देखने की व्यवस्था की गई है.

IND vs SA Final
भारतीय टीम को चीयर करने के लिए रेस्टोरेंट में लगाई गई बड़ी स्क्रीन (ETV Bharat Jaipur)

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर में शनिवार शाम को क्रिकेट का बुखार सिर चढ़ेगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए जहां सुबह से कोई अपने वीकेंड प्लान में क्रिकेट को शामिल करते हुए अपने दोस्तों के साथ एक टीवी स्क्रीन के सामने मैच देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कोई शहर में बड़ी स्क्रीन का रुख करने के लिए तैयार है. जयपुर के कई सिनेमा घरों में 350 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के टिकट पर लोग मैच का लुत्फ बड़ी स्क्रीन पर ले सकेंगे. यहां हर चौके छक्के पर उत्साह के साथ ढोल बजेंगे. वहीं, मेन गेट एंट्री पर भारतीय टीम को चीयर करने के लिए टैटू, टी-शर्ट और दूसरी सामग्रियों की भी व्यवस्था की गई है.

शहर के कई रेस्टोरेंट में भी क्रिकेट के दीवानों के लिए प्रोजेक्टर के जरिए मैच दिखाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि जो लोग रात के समय डिनर करने के लिए आएं, वो मैच का भी लुत्फ उठा सकें. सिनेमाघरों और रेस्टोरेंट में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए विशेष फूड पैकेज भी बनाए गए हैं. जयपुर के सी स्कीम स्थित डी थ्री रेस्टोरेंट मैनेजर प्रशांत रघुवंशी ने बताया कि इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए जिस तरह का पागलपन जयपुर वासियों में देखने को मिल रहा है. उसी को ध्यान में रखते हुए शहर वासियों के लिए यहां बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है, ताकि फूड के साथ लोग मैच का भी आनंद ले सकें. यहां जो भी ग्रुप पहुंचेंगे, उनके लिए विशेष डिस्काउंट और ऑफर्स भी रखे गए हैं.

पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप : फाइनल मुकाबला आज, गुलाबी नगरी के युवाओं में गजब का उत्साह, ये है तैयारी - IND vs SA Final

वहीं, पीवीआर इनॉक्स के यूनिट मैनेजर नरेंद्र ने बताया कि जयपुर में चार सिनेमा घरों में लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी. भारतीय टीम के फैंस में इस मैच को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. उसे मद्देनजर रखते हुए ये व्यवस्था की गई है. जो भी क्रिकेट के प्रशंसक यहां पहुंचेंगे, उन्हें इंगेज करने के लिए यहां कुछ एक्टिविटीज भी की जा रही है, जिसमें फ्री फेस टैटू, अनलिमिटेड पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक रिफिल प्रोवाइड कर रहे हैं, ताकि यहां मैच का लुत्फ लेने के लिए पहुंचने वाले प्रशंसक फूड के साथ मैच को एंजॉय कर सकें. उन्होंने बताया कि यहां ₹350 और कुछ रॉयल सीट्स पर ₹1000 तक टिकट रखे गए हैं. मैच को लेकर के एडवांस बुकिंग भी आई है. मैच के दौरान भी टिकट विंडो खुली रहेगी. इसके साथ ही कई कॉर्पोरेट सेक्टर से ग्रुप क्वेरीज भी आई हैं.

आपको बता दें कि भारतीय टीम शनिवार को आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब के 11 साल के सूखे को खत्म करने के लिए मैदान में उतरेगी और टीम को चीयर करने के लिए भारतीय क्रिकेट प्रशंसक बड़ी स्क्रीन्स का रुख करेंगे. क्रिकेट के दीवानों को भी इंतजार रहेगा कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप भारत लेकर आएं.

किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजधानी जयपुर में शनिवार शाम को क्रिकेट का बुखार सिर चढ़ेगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच T20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला देखने के लिए जहां सुबह से कोई अपने वीकेंड प्लान में क्रिकेट को शामिल करते हुए अपने दोस्तों के साथ एक टीवी स्क्रीन के सामने मैच देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो कोई शहर में बड़ी स्क्रीन का रुख करने के लिए तैयार है. जयपुर के कई सिनेमा घरों में 350 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक के टिकट पर लोग मैच का लुत्फ बड़ी स्क्रीन पर ले सकेंगे. यहां हर चौके छक्के पर उत्साह के साथ ढोल बजेंगे. वहीं, मेन गेट एंट्री पर भारतीय टीम को चीयर करने के लिए टैटू, टी-शर्ट और दूसरी सामग्रियों की भी व्यवस्था की गई है.

शहर के कई रेस्टोरेंट में भी क्रिकेट के दीवानों के लिए प्रोजेक्टर के जरिए मैच दिखाने की व्यवस्था की जा रही है, ताकि जो लोग रात के समय डिनर करने के लिए आएं, वो मैच का भी लुत्फ उठा सकें. सिनेमाघरों और रेस्टोरेंट में क्रिकेट प्रशंसकों के लिए विशेष फूड पैकेज भी बनाए गए हैं. जयपुर के सी स्कीम स्थित डी थ्री रेस्टोरेंट मैनेजर प्रशांत रघुवंशी ने बताया कि इंडिया वर्सेस साउथ अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप फाइनल के लिए जिस तरह का पागलपन जयपुर वासियों में देखने को मिल रहा है. उसी को ध्यान में रखते हुए शहर वासियों के लिए यहां बड़ी स्क्रीन लगाई जा रही है, ताकि फूड के साथ लोग मैच का भी आनंद ले सकें. यहां जो भी ग्रुप पहुंचेंगे, उनके लिए विशेष डिस्काउंट और ऑफर्स भी रखे गए हैं.

पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप : फाइनल मुकाबला आज, गुलाबी नगरी के युवाओं में गजब का उत्साह, ये है तैयारी - IND vs SA Final

वहीं, पीवीआर इनॉक्स के यूनिट मैनेजर नरेंद्र ने बताया कि जयपुर में चार सिनेमा घरों में लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी. भारतीय टीम के फैंस में इस मैच को लेकर काफी एक्साइटमेंट है. उसे मद्देनजर रखते हुए ये व्यवस्था की गई है. जो भी क्रिकेट के प्रशंसक यहां पहुंचेंगे, उन्हें इंगेज करने के लिए यहां कुछ एक्टिविटीज भी की जा रही है, जिसमें फ्री फेस टैटू, अनलिमिटेड पॉपकॉर्न, कोल्ड ड्रिंक रिफिल प्रोवाइड कर रहे हैं, ताकि यहां मैच का लुत्फ लेने के लिए पहुंचने वाले प्रशंसक फूड के साथ मैच को एंजॉय कर सकें. उन्होंने बताया कि यहां ₹350 और कुछ रॉयल सीट्स पर ₹1000 तक टिकट रखे गए हैं. मैच को लेकर के एडवांस बुकिंग भी आई है. मैच के दौरान भी टिकट विंडो खुली रहेगी. इसके साथ ही कई कॉर्पोरेट सेक्टर से ग्रुप क्वेरीज भी आई हैं.

आपको बता दें कि भारतीय टीम शनिवार को आईसीसी क्रिकेट टूर्नामेंट के खिताब के 11 साल के सूखे को खत्म करने के लिए मैदान में उतरेगी और टीम को चीयर करने के लिए भारतीय क्रिकेट प्रशंसक बड़ी स्क्रीन्स का रुख करेंगे. क्रिकेट के दीवानों को भी इंतजार रहेगा कि फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर वर्ल्ड कप भारत लेकर आएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.