उत्तरकाशी: नीचे उफनती भागीरथी नदी और ऊपर ट्रॉली पर जूझती अकेली महिला. ट्रॉली का रस्सा बार-बार फंसता है, जिसे खींचने के लिए महिला को संघर्ष करना पड़ता है. वहीं, दूसरी ओर महिला सिलेंडर सिर पर उठाकर जंगली रास्ता नाप रही है तो कुछ लोग नदी को पार करते हुए गांव की ओर जा रहे हैं. ये कहानी स्यूणा गांव के ग्रामीणों की है.
झूला पुल या सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे ग्रामीण: स्यूणा के ग्रामीणों का कहना है कि वो लंबे समय से गांव को झूला पुल या सड़क से जोड़ने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सिस्टम की उपेक्षा के चलते न तो पुल बन पाया है और न ही सड़क. ऐसे में ग्रामीण मटमैले और उफनते भागीरथी नदी के किनारे जान जोखिम में डाल कर जिला मुख्यालय पहुंच रहे हैं.
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से महज 4 किमी दूरी पर है स्यूणा गांव: बता दें कि उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से स्यूणा गांव की दूरी महज 4 किमी है. भटवाड़ी ब्लॉक के इस गांव में 35 से ज्यादा परिवार रहते हैं. यहां बीते कई सालों से ग्रामीण गांव को झूला पुल या सड़क से जोड़े जाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग आज तक पूरी नहीं हो पाई है. जहां ग्रामीण आवागमन के लिए आज भी जूझ रहे हैं.
ट्रॉली पर सफर करना जोखिम भरा: स्यूणा गांव को जोड़ने के लिए 3-4 साल पहले भागीरथी नदी के ऊपर ट्रॉली लगाई है. जिस पर सफर करना भी जोखिम भरा है. इस बार भी एक महिला अकेले ही जूझती हुई दिखी. ट्रॉली के दोनों और मदद के लिए कोई नहीं था. ट्रॉली का रस्सा फंसने से ट्रॉली पलटने का खतरा बना हुआ था.
ट्रॉली के हाल भी खस्ता: गांव के लिए लगी ट्रॉली के भी बुरे हाल हैं. यहां न तो कोई सुरक्षा के इंतजामात हैं न ही सुरक्षाकर्मी तैनात है. वहीं, दूसरी ओर पैदल जंगलों के रास्ता और भागीरथी नदी के किनारे को पार करने के बाद ही ग्रामीण रोजमर्रा के काम के लिए जिला मुख्यालय आ पाते हैं.
स्यूणा की आरती असवाल अपने सिर पर सिलेंडर लेकर जंगली रास्ते से होते हुए नदी किनारे आ रही थी. आरती ने बताया कि उसकी शादी इस गांव में करीब 14-15 साल पहले हुई थी. तब से लेकर आज तक गांव की स्थिति जस की तस है. युवाओं के साथ उनके बच्चों को भी आवागमन के लिए जूझना पड़ता है.
पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा: आरती बताती हैं कि जंगली रास्ते पर कई बार पहाड़ी से पत्थर गिरने का खतरा रहता है. कई बार जंगली जानवर की चहलकदमी से भी पत्थर गिरते हैं. आरती का ये बताना था भी कि उसकी बात को पुख्ता करने घुरड़ भी पहाड़ी पर निकल आया.
आरती ने बताया कि स्कूल की छुट्टी के बाद जब तक उनके बच्चे सही सलामत घर नहीं पहुंच जाते, उनकी चिंता सताती रहती है. उन्होंने बताया कि सिलेंडर खाली है, जिसे भराने के लिए वह बाजार जा रही हैं. वहीं, आजकल भागीरथी का जलस्तर बढ़ने से लोग नदी पार कर जिला मुख्यालय आ और जा रहे हैं, जिससे कभी भी बढ़ा हादसा हो सकता है.
"एक महीने पहले ही स्यूणा गांव के लिए शासन ने झूला पुल निर्माण को स्वीकृति दी है. जिसके डिजाइन के लिए निविदा जारी की जाएगी. जिसमें कंसलटेंट सर्वे कर साइट सिलेक्शन, मिट्टी की टेस्टिंग के बाद डिजाइन अप्रूव कराएगा, इसके बाद निर्माण की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी." -नीरज अग्रवाल, अधिशासी अभियंता, लोनिवि भटवाड़ी
संबंधित खबरें पढ़ें-
- भारी बारिश में बहा सड़क और पैदल मार्ग, क्षतिग्रस्त ट्राली के सहारे उफनती भागीरथी पार रहे स्यूणा के ग्रामीण
- नीचे उफनती भागीरथी, ऊपर जर्जर ट्रॉली में मजबूर जिंदगी, देखिए उत्तरकाशी का VIDEO
- सरकार की बेरुखी! अस्थायी पुलिया पर झूलती 40 परिवारों की जिंदगियां
- जान हथेली पर और पांव टूटे पुल पर, कभी भी हो सकती है कोई अनहोनी
- भागीरथी नदी के तेज बहाव में बही 'मौत की पुलिया', घने जंगलों के बीच जान जोखिम में डाल कर रहे सफर
- भागीरथी नदी में पुल बनाने में जुटे ग्रामीण, हर साल करनी पड़ती है यह कसरत