नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की ऐतिहासिक शाही जामा मस्जिद को नया शाही इमाम मिल गया है. रविवार को शब-ए-बारात के मौके पर मस्जिद के मौजूदा शाही इमाम, सैयद अहमद बुखारी ने नए शही इमाम की औपचारिक घोषणा की. उन्होंने अपने बेटे सैयद उसामा शाबान बुखारी को अपना उत्तराधिकारी घोषित कर दिया. अब शाबान अपने पिता की जगह शाही इमाम की जगह लेंगे.
जामा मस्जिद में शब-ए-बारात के मुबारक मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान उसामा शाबान की 14वें शाही इमाम के तौर पर दस्तारबंदी की गई. यानी रिवाज के मुताबिक उन्हें पगड़ी पहनाई गई. इस दौरान कई बड़े मुस्लिम उलेमाओं के साथ ही तमाम लोग मौजूद थे. इस मौके पर जामा मस्जिद को बेहद खूबसूरत तरह से सजाया गया था. जगह जगह शाही इमाम और उनके बेटे की तस्वीरों के पोस्टर लगाकर उन्हें मुबारकबाद दी गई.
बता दें कि इससे पहले नवंबर 2014 में सैयद अहमद बुखारी ने अपने बेटे शाबान का नाम नायब इमाम के लिए घोषित किया था, हालांकि इस बात को लेकर काफी विवाद भी हुआ था. फिलहाल इमाम की जिम्मेदारी सैयद अहमद बुखारी ही निभाएंगे, लेकिन अगर उनकी तबीयत खराब होती है या सेहत से संबधित कोई परेशानी होती है तो उनकी जगह शाबान अपनी जिम्मेदारी संभाल लेंगे.
ये भी पढ़ें : रहमत और माफी की रात 'शब-ए-बारात' आज, इबादत करने दिल्ली की मस्जिदों में जुटेंगे लोग