ETV Bharat / state

राजनांदगांव में फिर मिले स्वाइन फ्लू के मरीज, एक की हालत गंभीर - Swine flu

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 14, 2024, 8:13 PM IST

Swine Flu Patients Found राजनांदगांव में स्वाइन फ्लू के दो और मरीज मिले हैं.आप को बता दें कि जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है. यहां स्वाइन फ्लू के मरीजों के मिलने से हेल्थ डिपार्टमेंट भी अलर्ट पर है.

Swine flu patients found
राजनांदगांव में फिर मिले स्वाइन फ्लू के मरीज (ETV Bharat Chhattisgarh)
फिर मिले स्वाइन फ्लू के मरीज (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजनांदगांव : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में स्वाइन फ्लू के 2 मरीजों को भर्ती किया गया है. इसमें एक पुरूष और एक महिला है. दोनों मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं. दोनों मरीजों में से पुरुष की हालत गंभीर है. इसलिए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. जबकि महिला की हालत स्थिर है. दोनों मरीजों को ICU में रखा गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर किया गया है.

जिले में अब तक 5 मामले आए सामने : वर्तमान में मिले इन 2 मरीजों को मिला कर जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से पीड़ित पांच मरीज मिल चुके हैं. पिछले दिनों मिले तीन मरीजों में 2 की मौत हुई थी. इसमें एक चार साल के मासूम समेत छुईखदान क्षेत्र के मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था.इन मरीजों को 16 अगस्त को भर्ती कराया गया था. दोनों की मौत की जानकारी निजी अस्पताल प्रबंधन ने जिला स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है.

''मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुझे जानकारी मिली.एक मरीज स्टेबल है, वहीं एक मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है. इन मरीजों को स्वाइन फ्लू की दवाइयां शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरतते हुए जांच की जा रही है.'' प्रदीप बेक, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज अस्पताल, राजनांदगांव

राजनांदगांव जिले में लगातार स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है. स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन लोगों से सर्दी खांसी जुकाम और अन्य लक्षण दिखाई देने पर अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करने की सलाह दी है.

भिलाई में स्वाइन फ्लू से मौत, जिले में गई चौथी जान, दुर्ग कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी - swine flu in Bhilai
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर, दुर्ग में फिर एक की मौत, दो नए मरीज मिले - Swine Flu Outbreak
महासमुंद में स्वाइन फ्लू, 7 मरीज मिले, 1 की मौत - Swine flu

फिर मिले स्वाइन फ्लू के मरीज (ETV Bharat Chhattisgarh)

राजनांदगांव : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में स्वाइन फ्लू के 2 मरीजों को भर्ती किया गया है. इसमें एक पुरूष और एक महिला है. दोनों मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं. दोनों मरीजों में से पुरुष की हालत गंभीर है. इसलिए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. जबकि महिला की हालत स्थिर है. दोनों मरीजों को ICU में रखा गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर किया गया है.

जिले में अब तक 5 मामले आए सामने : वर्तमान में मिले इन 2 मरीजों को मिला कर जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से पीड़ित पांच मरीज मिल चुके हैं. पिछले दिनों मिले तीन मरीजों में 2 की मौत हुई थी. इसमें एक चार साल के मासूम समेत छुईखदान क्षेत्र के मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था.इन मरीजों को 16 अगस्त को भर्ती कराया गया था. दोनों की मौत की जानकारी निजी अस्पताल प्रबंधन ने जिला स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है.

''मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुझे जानकारी मिली.एक मरीज स्टेबल है, वहीं एक मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है. इन मरीजों को स्वाइन फ्लू की दवाइयां शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरतते हुए जांच की जा रही है.'' प्रदीप बेक, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज अस्पताल, राजनांदगांव

राजनांदगांव जिले में लगातार स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है. स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन लोगों से सर्दी खांसी जुकाम और अन्य लक्षण दिखाई देने पर अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करने की सलाह दी है.

भिलाई में स्वाइन फ्लू से मौत, जिले में गई चौथी जान, दुर्ग कलेक्टर ने जारी की एडवाइजरी - swine flu in Bhilai
छत्तीसगढ़ में स्वाइन फ्लू का कहर, दुर्ग में फिर एक की मौत, दो नए मरीज मिले - Swine Flu Outbreak
महासमुंद में स्वाइन फ्लू, 7 मरीज मिले, 1 की मौत - Swine flu
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.