राजनांदगांव : मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में स्वाइन फ्लू के 2 मरीजों को भर्ती किया गया है. इसमें एक पुरूष और एक महिला है. दोनों मरीजों में स्वाइन फ्लू के लक्षण मिले हैं. दोनों मरीजों में से पुरुष की हालत गंभीर है. इसलिए उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. जबकि महिला की हालत स्थिर है. दोनों मरीजों को ICU में रखा गया था. जांच रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर किया गया है.
जिले में अब तक 5 मामले आए सामने : वर्तमान में मिले इन 2 मरीजों को मिला कर जिले में अब तक स्वाइन फ्लू से पीड़ित पांच मरीज मिल चुके हैं. पिछले दिनों मिले तीन मरीजों में 2 की मौत हुई थी. इसमें एक चार साल के मासूम समेत छुईखदान क्षेत्र के मरीज ने इलाज के दौरान दम तोड़ा था.इन मरीजों को 16 अगस्त को भर्ती कराया गया था. दोनों की मौत की जानकारी निजी अस्पताल प्रबंधन ने जिला स्वास्थ्य विभाग को भेज दी है.
''मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद मुझे जानकारी मिली.एक मरीज स्टेबल है, वहीं एक मरीज को वेंटिलेटर पर रखा गया है. इन मरीजों को स्वाइन फ्लू की दवाइयां शुरू कर दी गई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सतर्कता बरतते हुए जांच की जा रही है.'' प्रदीप बेक, अधीक्षक मेडिकल कॉलेज अस्पताल, राजनांदगांव
राजनांदगांव जिले में लगातार स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ते जा रही है. स्वाइन फ्लू के मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन लोगों से सर्दी खांसी जुकाम और अन्य लक्षण दिखाई देने पर अपने नजदीकी अस्पताल में जाकर जांच करने की सलाह दी है.