फर्रुखाबादः डीएम की अध्यक्षता में तहसील अमृतपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को पिछले तीन वर्ष की प्रगति रिपोर्ट देखी. इस दौरान डीएम ने लापरवाही पर सफाई कर्मी को निलंबित करने का आदेश दिया. साथ ही काम में लापरवाही पर लेखपाल को भी चेतावनी दी.
जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने शिकायतकर्ताओं का शिकायत रजिस्टर बनाकर निस्तारण दर्ज करने के निर्देश दिए. हरीसिंहपुर में तैनात सफाईकर्मी जयपाल को गलत शिकायत करने व बिना छुट्टी लिए तहसील दिवस में आने पर निलंबित करने के आदेश दिए. स साथ ही अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभाग से संबंधित शिकायती पत्रों की फ़ोटो खींचकर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करें. डीएम को कुल 99 शिकायतें मिलीं, उसमें आठ का मौके पर ही निस्तारण हो गया. इस मौके पर पुलिस अधीक्षक, डीएफओ, सीएमओ आदि मौजूद थे.
फतेहगढ़ सभागार में डीएम ने की बैठक
डीएम डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार फतेहगढ़ में 50 लाख से ऊपर के निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक संपन्न हुई. पुलिस आवास निगम की प्रगति सबसे खराब पाई गई. जिलाधिकारी ने इस पर कड़ी नाराजगी जताई. बैठक में कार्यदायी संस्थाओ को सभी निर्माण कार्यों को गति के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए. प्रोजेक्ट समय पर पूरा न होने पर कार्यदायी संस्था खुद जिम्मेदार होगी. उन्होने कहा कि निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी प्रोजेक्ट साइड पर प्रोजेक्ट का नाम और डिटेल लिखा हुआ साइनबोर्ड अवश्य लगाए जाएं.