बागपत : बागपत में योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने बांग्लादेश में हिंसा पर विपक्ष पर निशाना साधा है. कहा है कि बांग्लादेश के में क्या हो रहा है, इस पर दिल्ली से लेकर मुंबई तक धरना देने वाले नहीं बोले. कहा कि बांग्लादेश में इतने मंदिर टूट गए, हिंदू मारे गए, लेकिन एक भी व्यक्ति नहीं बोला.
स्वंत्र देव सिंह ने पहले परशुरामेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन किए. उसके बाद वे बालेनी गांव में पहुंचे. यहां गली-गली घूमकर लोगो से मिले और सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की. कहा कि चुनाव हम एकतरफा जीतेंगे, कोई प्रॉब्लम नहीं है. पीएम मोदी की लोकप्रियता है. गांवों में काम चल रहा है. बागपत में पहले गड्ढे होते थे, सड़कें नहीं मिलती थीं. आज हाईवे नेशनल हाईवे, फोरलेन है. यहां की जमीनें पहले 3 लाख रुपए बीघा बिकती थीं, आज उनकी कीमत एक करोड़ रुपये है. जब विकास होता है तो किसान खुशहाल होता है.
विनेश फोगाट पर कहा कि वास्तव में बहुत कष्ट हुआ. 100 ग्राम वजन बढ़ने के कारण ऐसा हुआ. राजनीति इसमें करनी नहीं चाहिए. कहा कि विपक्ष के पास कोई काम धाम नहीं है. वहीं बांग्लादेश में हिंसा पर कहा कि विपक्ष वालों को थोड़े ही दिखाई दे रहा है कि वहां क्या हो रहा है. एक भी व्यक्ति अभी तक नहीं बोला. जितने भी दिल्ली से लेकर मुंबई तक धरना देते थे, इतने मंदिर टूट गए, इतने हिंदू मारे गए, लेकिन एक व्यक्ति नहीं बोला. एक हिंदुस्तान है जो सभी को संरक्षण देता है.
जहां-जहां हिंदू है, मंदिर तोड़े दे रहे हैं, घर फूंक रहे हैं इसलिए जगह भी किसी को मिलती है तो हिंदुस्तान में मिलती है. कहा कि हम तो चाहते हैं सभी देशों के अंदर समृद्धि हो, शांति से लोग रहें. आतंकवाद मुक्त सभी देश हों. यह पीएम मोदी का सपना है.