वाराणसी : पश्चिम बंगाल में एक महिला डॉक्टर की रेप-हत्या के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान से विवाद खड़ा हो गया. ममता बनर्जी ने इस घटना के पीछे 'वाम और राम' का नाम लेकर संतों में आक्रोश पैदा कर दिया है. अखिल भारतीय संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने इस मामले में ममता सरकार पर जमकर निशान साधा. कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल में एक महिला डॉक्टर के साथ इस तरह की घटना हुई है, वहां की मुख्यमंत्री गंदी राजनीति कर रहीं हैं, यह गलत है.
स्वामी जितेन्द्रानंद सरस्वती ने कहा कि 'जिस प्रकार पश्चिम बंगाल के अंदर महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और उसकी हत्या हुई है, उसके बाद वहां की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का बयान घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी आप खूब राजनीति कीजिए, आरूप-प्रत्यारोप, पक्ष-विपक्ष इससे धार्मिक समूह और सनातन हिंदू धर्म के लोगों का कोई लेना-देना नहीं है. जिस तरह से आपने राजनीति करते हुए वाम और राम शब्द का प्रयोग किया, भगवान राम चराचर जगत के ब्रह्म हैं. उनका नाम इस प्रकरण में लेना उनकी ओक्षी राजनीति में पराकाष्ठा है.
#WATCH | Kolkata: West Bengal CM Mamata Banerjee says, " the people who vandalised rg kar hospital yesterday and created this ruckus are not connected to the student movement of rg kar medical college, they are outsiders, i have seen as many videos, i have three videos as i can… pic.twitter.com/RvrHG7rDdp
— ANI (@ANI) August 15, 2024
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि उनके जैसे लोगों को राजनीति में होना भी चाहिए, क्योंकि इतनी गंदी सोच जिससे हमें घृणा आती है. ऐसे लोगों के बारे में सोचकर, इन्हें किसी धर्म विशेष से इतनी ज्यादा नफरत है जो वह ऐसे मामलों में सनातन धर्म में कोटि-कोटि लोगों के आराध्य भगवान राम को भी राजनीति में खींच रही है. उन्होंने कहा कि उन्हें तो चाहिए कि त्यागपत्र देकर इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करवाती, लेकिन निष्पक्ष जांच में वह रोड़ा अटका रही हैं और भगवान को राजनीति में घसीट रही हैं. कम से कम अखिल भारतीय संत समिति को यह कहीं से स्वीकार नहीं है.
यह भी पढ़ें : आरजी कर अस्पताल में तोड़फोड़ मामले पर बोलीं ममता, 'राम और वाम' कर रहे खेला - RG Kar hospital vandalism