कवर्धा: कबीरधाम में स्वदेशी मेले का आोयजन चल रहा है. उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी मेले में शामिल होने के लिए पहुंचे. डिप्टी सीएम ने कहा कि भारत आत्मनिर्भर होकर अब श्रेष्ठ भारत होने की ओर बढ़ रहा है. कवर्धा के पीजी कॉलेज ग्राउंड में स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले को देखने पहुंचे डिप्टी सीएम ने मेले में लगाए गए स्टॉलों को देखा. अरुण साव ने मेले में लाए गए उत्पादों की पूरी जानकारी स्व सहायता समूह की दीदियों से ली. अरुण साव ने स्वदेशी उत्पादों की जमकर तारीफ की. डिप्टी सीएम ने कहा कि मेले में हमारी छत्तीसगढ़िया लोक परंपरा और संस्कृतिक की झलक है.
पीजी कॉलेज ग्राउंड में स्वदेशी मेला: मेले में स्कूली छात्र छात्रों ने छत्तीसगढ़ी परंपरा और संस्कृतिक की झलक अपनी शानदार प्रस्तुति से दी. स्वदेशी मेले में हर दिन छत्तीसगढ़ी लोक गीत, सुआ नृत्य और कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. स्वदेशी मेले को देखने के लिए हर दिन हजारों की संख्या में लोग आ रहे हैं. स्वदेशी उत्पादों में लोगों की बढ़ती रुचि को देखकर यहां स्टॉल लगाने वाले लोग भी काफी खुश हैं. उनका कहना है कि इस तरह के आयोजन भविष्य में हर जिले में किया जाना चाहिए. अपने राज्य में बने उत्पादों को हमें प्राथमिकता देनी चाहिए.
स्वदेशी मेले का उद्देश्य अपने भारतीय और आदिवासी क्षेत्र में बने उत्पादों को बढ़ावा देना है. देश के स्वाभिमान को बढ़ाना और स्थानीय लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है. :अरुण साव, डिप्टी सीएम
देशी उत्पादों को मिल रहा बाजार: उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने कहा कि यह मेला भारतीय संस्कृति, परंपरा और कौशल का प्रतीक है, जो हमारे गौरवशाली इतिहास और विरासत को पुनर्जीवित करता है. डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर हम देश को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकते हैं और "आत्मनिर्भर भारत" के सपने को साकार कर सकते हैं. स्वदेशी मेले में मिल रहे सामानों की लोग बड़ी संख्या में खरीददारी कर रहे हैं. ग्राहकों के बेहतर रेस्पांस से दुकानदार भी काफी खुश हैं.