भिलाई : भिलाई इस्पात संयंत्र के पर्यावरण प्रबंधन विभाग एवं नगर सेवा विभाग ने स्वच्छता पखवाड़ा अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र और भिलाई नगर निगम के कर्मचारियों ने रैली निकाली.इस रैली में शहर को साफ रखने की अपील जनता से की गई.इस रैली में बीएसपी के साथ निगमकर्मियों का भी योगदान देखने को मिला.
स्वच्छता के प्रति लोगों को किया जा रहा जागरुक : स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरुक किया जा रहा है.इसी कड़ी में बीएसपी के पर्यावरण प्रबंधन विभाग, नगर सेवा विभाग और भिलाई नगर निगम ने लोगों को जागरूक करने के लिए स्वच्छता रैली निकाली. अभियान के तहत रहवासियों को शपथ दिलवाकर स्वच्छता के लिए जागरूक किया गया. लोगों को साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया गया.
''हम भिलाई को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों में जागरुकता फैला रहे हैं.हम लोगों से अपील कर रहे हैं कि वो शहर को स्वच्छ बनाए रखने में योगदान दें.इसके लिए घर में ही गीला और सूखा कचरा को अलग-अलग करके सफाई कर्मियों को दें.ताकि उसे अलग करने में सफाईकर्मियों को आसानी हो.''- एनके बंछोर,अध्यक्ष बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन
बीएसपी ने जनता से की अपील : स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के जरिए बीएसपी साफ-सफाई और स्वच्छता अभियान को सफल बनाने के लिए जन-भागीदारी बढ़ाने का प्रयास कर रही है. भिलाई इस्पात संयंत्र, नगर सेवाएं एवं जन स्वास्थ्य विभाग ने भिलाई वासियों से अपील की है कि शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए सहयोग करें. साथ ही जितना हो सके कचरा को इधर उधऱ ना फेंके.जो भी सफाईकर्मी हमारे आसपास हैं,उन्हें योगदान देकर स्वच्छता का संदेश दें.
भोरमदेव अभयारण्य में एक साथ पहुंचे बाघ बाघिन, वन विभाग ने लोगों को जंगल जाने से किया मना
शिकार का LIVE VIDEO, धमतरी में गाय का शिकार करते कैमरे में कैद मादा तेंदुआ, साथ में शावक भी
बछड़े पर घात लगाए बैठा अजगर गाय के सार में घुसा, जिसने भी देखा उसके उड़े होश