ETV Bharat / state

कोडरमा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजना, जागरूकता रथ को किया गया रवाना - CAMPAIGN IN KODERMA - CAMPAIGN IN KODERMA

Swachhata pakhwada. कोडरमा जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया गया है. इस मौके पर डीडीसी ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह अभियान 2 अक्टूबर तक चलेगा.

swachhata-hi-seva-pakhwada-campaign-lunch-ddc-koderma
जागरूकता रथ को रवाना करते डीडीसी (ूईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 27, 2024, 4:49 PM IST

कोडरमा: जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत समाहरणालय परिसर में साफ-सफाई की गई. यह अभियान जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव और डीडीसी ऋतुराज की अगुवाई में चलाया गया. सफाई के दौरान समाहरणालय परिसर और आसपास के इलाके में सफाई कर कचड़े का निस्तारण किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. स्वच्छता अभियान के तहत आसपास फैले कूड़े कचरे को इकट्ठा किया गया. जिसके बाद उसका सफाईकर्मियों की मदद से निस्तारण किया गया.

इस मौके पर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के संकल्पों के साथ सेवा ही पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह रथ गांव-गांव का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेगा. यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक विशेष रूप से चलाया जाएगा. इसके साथ ही साफ-सफाई की जाएगी.

कोडरमा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन (ईटीवी भारत)

मौके पर मौजूद जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि देश की आजादी के साथ गंदगी से भी लोगों को आजादी मिले, इसी सोच के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. इसी कड़ी में हम सब मिलकर साफ-सफाई कर रहे हैं, ताकि हम स्वच्छ रहेंगे तो देश और राज्य स्वच्छ होगा. वहीं डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि आज हम लोगों ने स्वच्छता के लिए शपथ भी ली है और स्वच्छता का यह कदम हर किसी के लिए जरूरी है. स्वच्छ भारत मिशन के संदेशों के साथ हम आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- देवघर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम ने चलाया विशेष अभियान, लोगों को दिलायी गई शपथ

कूड़ा उठाने वाली मशीन खुद बनी कूड़ा, हजारीबाग नगर निगम की लाखों के उपकरण में उगने लगे घास - Hazaribag Municipal Corporation

देवघर नगर निगम के अस्थायी कर्मचारियों की हड़ताल जारी, शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई - Strike Of Temporary Employees

कोडरमा: जिले में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत समाहरणालय परिसर में साफ-सफाई की गई. यह अभियान जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव और डीडीसी ऋतुराज की अगुवाई में चलाया गया. सफाई के दौरान समाहरणालय परिसर और आसपास के इलाके में सफाई कर कचड़े का निस्तारण किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कर्मियों के साथ स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकर्ता भी शामिल हुए. स्वच्छता अभियान के तहत आसपास फैले कूड़े कचरे को इकट्ठा किया गया. जिसके बाद उसका सफाईकर्मियों की मदद से निस्तारण किया गया.

इस मौके पर स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के संकल्पों के साथ सेवा ही पखवाड़ा जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. यह रथ गांव-गांव का भ्रमण कर लोगों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेगा. यह कार्यक्रम 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक विशेष रूप से चलाया जाएगा. इसके साथ ही साफ-सफाई की जाएगी.

कोडरमा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का आयोजन (ईटीवी भारत)

मौके पर मौजूद जिला परिषद अध्यक्ष रामधन यादव ने कहा कि देश की आजादी के साथ गंदगी से भी लोगों को आजादी मिले, इसी सोच के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की थी. इसी कड़ी में हम सब मिलकर साफ-सफाई कर रहे हैं, ताकि हम स्वच्छ रहेंगे तो देश और राज्य स्वच्छ होगा. वहीं डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि आज हम लोगों ने स्वच्छता के लिए शपथ भी ली है और स्वच्छता का यह कदम हर किसी के लिए जरूरी है. स्वच्छ भारत मिशन के संदेशों के साथ हम आगे बढ़ेंगे तो देश भी आगे बढ़ेगा.

ये भी पढ़ें- देवघर में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत नगर निगम ने चलाया विशेष अभियान, लोगों को दिलायी गई शपथ

कूड़ा उठाने वाली मशीन खुद बनी कूड़ा, हजारीबाग नगर निगम की लाखों के उपकरण में उगने लगे घास - Hazaribag Municipal Corporation

देवघर नगर निगम के अस्थायी कर्मचारियों की हड़ताल जारी, शहर की सफाई व्यवस्था चरमराई - Strike Of Temporary Employees

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.