ETV Bharat / state

दुर्ग भिलाई में स्वच्छता ही सेवा अभियान, जनभागीदारी से गंदगी मिटाने का संकल्प - Swachhata Hi Seva Abhiyan - SWACHHATA HI SEVA ABHIYAN

भिलाई में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को जिला स्तरीय स्वच्छता सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नगर निगम भिलाई के कार्यक्रम में सांसद विजय बघेल भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई.

SWACHHATA HI SEVA ABHIYAN
भिलाई में स्वच्छता ही सेवा अभियान (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 17, 2024, 4:36 PM IST

Updated : Sep 17, 2024, 5:07 PM IST

भिलाई में स्वच्छता जागरूकता अभियान (ETV Bharat)

दुर्ग : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भिलाई में लोगों से स्वच्छता कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की गई. भिलाई के नेहरू नगर स्थित भेलवा तालाब और तालाब परिसर की सफाई की गई. इस सफाई अभियान में सांसद विजय बघेल के अलावा दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यानंद राठौर और दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी सहित जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए.

स्वच्छता सेवा अभियान से लोगों में जागरुकता : सांसद विजय बघेल ने कहा कि ''राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता की परिकल्पना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार करने में लगे हुए हैं. लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी आ रही है.'' भिलाई के महापौर नीरज पाल ने बताया कि ''आने वाले दिनों में जनभागीदारी से स्वच्छता को लेकर लगातार कार्यक्रम चलाया जाएगा.''

स्वच्छता वाहनों को दिखाई गई हरी झंडी : सांसद और कलेक्टर ने स्वच्छता रैली के साथ ही स्वच्छता वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में जिले भर के सफाई कर्मियों और सामाजिक संगठन के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

स्वच्छता रैली के जरिए संदेश : स्वच्छता रैली में शामिल लोगों ने स्वच्छता को स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया. सभी ने कहा कि स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है. भिलाई के नेहरू नगर स्थित भेलवा तालाब से निकाली गई यह रैली शहर भ्रमण के बाद वापस भेलवा तालाब परिसर में आकर संपन्न हुई.

एक्सपर्ट से जानें आलू और चावल खाने से भी कैसे नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल ? - Good news for sugar patients
आज से ट्रैक पर दौड़ेगी दुर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन, 8 घंटे में पूरा होगा सफर - Vande Bharat train
विश्वकर्मा जयंती पर श्रमिकों को गिफ्ट, 49 करोड़ से ज्यादा की राशि होगी ट्रांसफर, जानिए डिटेल्स - Vishwakarma Jayanti

भिलाई में स्वच्छता जागरूकता अभियान (ETV Bharat)

दुर्ग : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भिलाई में लोगों से स्वच्छता कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की गई. भिलाई के नेहरू नगर स्थित भेलवा तालाब और तालाब परिसर की सफाई की गई. इस सफाई अभियान में सांसद विजय बघेल के अलावा दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यानंद राठौर और दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी सहित जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए.

स्वच्छता सेवा अभियान से लोगों में जागरुकता : सांसद विजय बघेल ने कहा कि ''राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता की परिकल्पना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार करने में लगे हुए हैं. लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी आ रही है.'' भिलाई के महापौर नीरज पाल ने बताया कि ''आने वाले दिनों में जनभागीदारी से स्वच्छता को लेकर लगातार कार्यक्रम चलाया जाएगा.''

स्वच्छता वाहनों को दिखाई गई हरी झंडी : सांसद और कलेक्टर ने स्वच्छता रैली के साथ ही स्वच्छता वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में जिले भर के सफाई कर्मियों और सामाजिक संगठन के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.

स्वच्छता रैली के जरिए संदेश : स्वच्छता रैली में शामिल लोगों ने स्वच्छता को स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया. सभी ने कहा कि स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है. भिलाई के नेहरू नगर स्थित भेलवा तालाब से निकाली गई यह रैली शहर भ्रमण के बाद वापस भेलवा तालाब परिसर में आकर संपन्न हुई.

एक्सपर्ट से जानें आलू और चावल खाने से भी कैसे नहीं बढ़ेगा शुगर लेवल ? - Good news for sugar patients
आज से ट्रैक पर दौड़ेगी दुर्ग टू विशाखापट्टनम वंदे भारत ट्रेन, 8 घंटे में पूरा होगा सफर - Vande Bharat train
विश्वकर्मा जयंती पर श्रमिकों को गिफ्ट, 49 करोड़ से ज्यादा की राशि होगी ट्रांसफर, जानिए डिटेल्स - Vishwakarma Jayanti
Last Updated : Sep 17, 2024, 5:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.