दुर्ग : स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत भिलाई में लोगों से स्वच्छता कार्यक्रम का हिस्सा बनने की अपील की गई. भिलाई के नेहरू नगर स्थित भेलवा तालाब और तालाब परिसर की सफाई की गई. इस सफाई अभियान में सांसद विजय बघेल के अलावा दुर्ग संभाग आयुक्त सत्यानंद राठौर और दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी सहित जनप्रतिनिधि और सामाजिक संगठन के लोग शामिल हुए.
स्वच्छता सेवा अभियान से लोगों में जागरुकता : सांसद विजय बघेल ने कहा कि ''राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता की परिकल्पना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साकार करने में लगे हुए हैं. लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता भी आ रही है.'' भिलाई के महापौर नीरज पाल ने बताया कि ''आने वाले दिनों में जनभागीदारी से स्वच्छता को लेकर लगातार कार्यक्रम चलाया जाएगा.''
स्वच्छता वाहनों को दिखाई गई हरी झंडी : सांसद और कलेक्टर ने स्वच्छता रैली के साथ ही स्वच्छता वाहनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. रैली में जिले भर के सफाई कर्मियों और सामाजिक संगठन के लोगों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लेकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया.
स्वच्छता रैली के जरिए संदेश : स्वच्छता रैली में शामिल लोगों ने स्वच्छता को स्वास्थ्य के लिए जरूरी बताया. सभी ने कहा कि स्वच्छता हम सब की जिम्मेदारी है. भिलाई के नेहरू नगर स्थित भेलवा तालाब से निकाली गई यह रैली शहर भ्रमण के बाद वापस भेलवा तालाब परिसर में आकर संपन्न हुई.