ETV Bharat / state

गौरेला पेंड्रा मरवाही में मतदाताओं के लिए मैराथन, स्वीप टीम की मुहिम से बढ़ेगा वोट - lok sabha election 2024 - LOK SABHA ELECTION 2024

गौरेला पेंड्रा मरवाही में SVEEP टीम ने मैराथन के जरिए वोटरों को जागरूक किया है. इस दौरान 500 से अधिक लोगों ने इस मैराथन में हिस्सा लिया. जिला प्रशासन ने भी इस मैराथन में हिस्सा लिया.

SVEEP team  in Gaurela Pendra Marwahi
गौरेला पेंड्रा मरवाही में SVEEP टीम
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Apr 10, 2024, 4:42 PM IST

वोटर्स को जागरुक करने के लिए मैराथन

गौरेला पेंड्रा मरवाही: लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों को जिला प्रशासन की ओर से मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस बीच स्वीप टीम ने गौरेला पेंड्रा मरवाही में मैराथन के जरिए वोटरों को अवेयर किया. इस मैराथन में जिले के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. ये मैराथन पेंड्रा के हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया.

560 लोगों ने लिया हिस्सा: दरअसल, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से बुधवार को वोटरों को जागरूक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन में जिले के सभी वर्ग के कुल 560 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

"मतदाता जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया है. लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह है. इस दौरान मतदाता जागरूकता, यातायात जागरुकता, समाधान हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. ताकि लोग पुलिस को गोपनीय तरीके से शिकायत दर्ज कर सकें. इसके साथ ही साइबर अवेयरनेस के लिए दौड़ आयोजित किया गया है. काफी लोगो ने इसमें हिस्सा लिया है. पुलिस का मैसेज यही है कि सबसे बड़ा धन आपका अपना शरीर है. अगर आपका शरीर तंदुरुस्त रहेगा, तो आपका मन और विचार भी स्वच्छ रहेगा. - भावना गुप्ता,जिला पुलिस अधीक्षक

मैराथन के माध्यम से युवाओं को किया जा रहा जागरूक: वहीं, कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नीला कमलेश मंडावी ने कहा कि, "हम मतदाता जागरूकता के अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. आज के मैराथन के माध्यम से युवाओं को जागरुक किया गया, ये सभी वोटर हैं, इनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है. मतदान करने के लिए भी इन लोगों को प्रेरित किया गया. यहां 7 मई को मतदान है." बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले हर क्षेत्र में, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों स्वीप टीम की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. स्वीप टीम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना कर वोटरों को मतदान के लिए जागरूक कर रही है.

बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 : संवेदनशील पोलिंग बूथ में थ्री लेयर सुरक्षा, एयरलिफ्ट किए जाएंगे मतदान कर्मी - Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर बस्तर में सुरक्षाबल अलर्ट, मतदान कराने 1 लाख जवानों की तैनाती - Lok Sabha Election 2024
"रोड नहीं तो वोट नहीं, इलेक्शन के बाद भूल जाते हैं नेता" ये कहकर पंडरिया के लोगों ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी - BOYCOTT LOK SABHA ELECTION

वोटर्स को जागरुक करने के लिए मैराथन

गौरेला पेंड्रा मरवाही: लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में वोटरों को जिला प्रशासन की ओर से मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है. इस बीच स्वीप टीम ने गौरेला पेंड्रा मरवाही में मैराथन के जरिए वोटरों को अवेयर किया. इस मैराथन में जिले के सभी वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. ये मैराथन पेंड्रा के हाई स्कूल मैदान में आयोजित किया गया.

560 लोगों ने लिया हिस्सा: दरअसल, गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास से बुधवार को वोटरों को जागरूक करने के लिए मैराथन का आयोजन किया गया. मैराथन में जिले के सभी वर्ग के कुल 560 प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया.

"मतदाता जागरूकता मैराथन का आयोजन किया गया है. लोगों में इसे लेकर खासा उत्साह है. इस दौरान मतदाता जागरूकता, यातायात जागरुकता, समाधान हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया. ताकि लोग पुलिस को गोपनीय तरीके से शिकायत दर्ज कर सकें. इसके साथ ही साइबर अवेयरनेस के लिए दौड़ आयोजित किया गया है. काफी लोगो ने इसमें हिस्सा लिया है. पुलिस का मैसेज यही है कि सबसे बड़ा धन आपका अपना शरीर है. अगर आपका शरीर तंदुरुस्त रहेगा, तो आपका मन और विचार भी स्वच्छ रहेगा. - भावना गुप्ता,जिला पुलिस अधीक्षक

मैराथन के माध्यम से युवाओं को किया जा रहा जागरूक: वहीं, कार्यक्रम में जिला कलेक्टर नीला कमलेश मंडावी ने कहा कि, "हम मतदाता जागरूकता के अनेक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं. आज के मैराथन के माध्यम से युवाओं को जागरुक किया गया, ये सभी वोटर हैं, इनका नाम मतदाता सूची में दर्ज है. मतदान करने के लिए भी इन लोगों को प्रेरित किया गया. यहां 7 मई को मतदान है." बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले हर क्षेत्र में, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों स्वीप टीम की ओर से मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. स्वीप टीम मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अलग-अलग तरीके अपना कर वोटरों को मतदान के लिए जागरूक कर रही है.

बस्तर लोकसभा चुनाव 2024 : संवेदनशील पोलिंग बूथ में थ्री लेयर सुरक्षा, एयरलिफ्ट किए जाएंगे मतदान कर्मी - Lok Sabha Election 2024
लोकसभा चुनाव को लेकर बस्तर में सुरक्षाबल अलर्ट, मतदान कराने 1 लाख जवानों की तैनाती - Lok Sabha Election 2024
"रोड नहीं तो वोट नहीं, इलेक्शन के बाद भूल जाते हैं नेता" ये कहकर पंडरिया के लोगों ने दी लोकसभा चुनाव बहिष्कार की चेतावनी - BOYCOTT LOK SABHA ELECTION
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.