ETV Bharat / state

अनियंत्रित होकर एसयूवी 15 फीट नीचे खाई में गिरी, बूंदी के युवक की मौत, एक गंभीर घायल - SUV FELL 15 FEET INTO THE DITCH

बारां जिले के अंता में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ, जब दो युवक एक एसयूवी से जा रहे थे. रास्ते में उनकी एसयूवी पलट गई.

SUV fell 15 feet into the ditch near anta
अनियंत्रित होकर एसयूवी 15 फीट नीचे खाई में गिरी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 4:24 PM IST

अनियंत्रित होकर एसयूवी 15 फीट नीचे खाई में गिरी, बूंदी के युवक की मौत, एक गंभीर घायल

अंता (बारां). अंता थाना इलाके में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा सीसवाली से अंता मार्ग पर हुआ, जिसमें तेज रफ्तार एसयूवी निर्माण कार्य के चलते अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतरकर खाई में चली गई.

अंता थाने के पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने बताया कि हादसा करीब दोपहर 12:00 बजे के आसपास हुआ है. बूंदी जिले के कापरेन इलाके के भोयाखेड़ा गांव 20 वर्षीय पंकज पुत्र रामचरण गुर्जर और 28 वर्षीय चेतन पुत्र चंद्रभान गुर्जर मार्केटिंग के कार्य से कापरेन से बारां जिले में आए थे. ये लोग सीसवाली की तरफ से अंता आ रहे थे. यहां पर रातड़िया के खाल (बड़े नाले) पर पुलिया का निर्माण कार्य जारी है.

पढ़ें: NH 27 पर ट्रोले से टकराई एसयूवी, RPS की मौत, हादसे में महिला RPS जख्मी

इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई. संभवत चालक को सड़क पर चल रहा निर्माण कार्य नहीं दिखा और इसी के चलते वाहन अनियंत्रित हुआ है और हादसा हो गया. कार सड़क से करीब 15 फीट नीचे खाई में जा गिरी और पलट गई थी. दोनों युवक गाड़ी में ही फंस गए थे, जिनको जैसे तैसे बाहर निकाला है.

अंता थाने के सहायक उप निरीक्षक रामावतार ने बताया कि दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. घायलों को अस्पताल ले जाया गय, जहां अस्पताल लाते समय पंकज ने दम तोड़ दिया, जबकि चेतन गुर्जर को बारां रेफर कर दिया गया. मृतक पंकज के परिजन भी अंता पहुंच गए हैं. उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा.

अनियंत्रित होकर एसयूवी 15 फीट नीचे खाई में गिरी, बूंदी के युवक की मौत, एक गंभीर घायल

अंता (बारां). अंता थाना इलाके में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. यह हादसा सीसवाली से अंता मार्ग पर हुआ, जिसमें तेज रफ्तार एसयूवी निर्माण कार्य के चलते अनियंत्रित हो गई और सड़क से नीचे उतरकर खाई में चली गई.

अंता थाने के पुलिस निरीक्षक दिग्विजय सिंह ने बताया कि हादसा करीब दोपहर 12:00 बजे के आसपास हुआ है. बूंदी जिले के कापरेन इलाके के भोयाखेड़ा गांव 20 वर्षीय पंकज पुत्र रामचरण गुर्जर और 28 वर्षीय चेतन पुत्र चंद्रभान गुर्जर मार्केटिंग के कार्य से कापरेन से बारां जिले में आए थे. ये लोग सीसवाली की तरफ से अंता आ रहे थे. यहां पर रातड़िया के खाल (बड़े नाले) पर पुलिया का निर्माण कार्य जारी है.

पढ़ें: NH 27 पर ट्रोले से टकराई एसयूवी, RPS की मौत, हादसे में महिला RPS जख्मी

इसी दौरान उनकी गाड़ी अनियंत्रित हो गई. संभवत चालक को सड़क पर चल रहा निर्माण कार्य नहीं दिखा और इसी के चलते वाहन अनियंत्रित हुआ है और हादसा हो गया. कार सड़क से करीब 15 फीट नीचे खाई में जा गिरी और पलट गई थी. दोनों युवक गाड़ी में ही फंस गए थे, जिनको जैसे तैसे बाहर निकाला है.

अंता थाने के सहायक उप निरीक्षक रामावतार ने बताया कि दुर्घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. घायलों को अस्पताल ले जाया गय, जहां अस्पताल लाते समय पंकज ने दम तोड़ दिया, जबकि चेतन गुर्जर को बारां रेफर कर दिया गया. मृतक पंकज के परिजन भी अंता पहुंच गए हैं. उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंपा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.