ETV Bharat / state

'पति बोला- स्कॉर्पियो लेकर आओ, नहीं तो..' टॉर्चर से परेशान BPSC शिक्षिका ने दी जान, परिजनों का आरोप - Suicide In Muzaffarpur

Sucide In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में महिला ने आत्महत्या कर ली है. मृतका के परिजनों ने दहेज के लिए पति और ससुराल वालों पर तंग करने का आरोप लगाया है. यहां जानें आखिर बीपीएससी शिक्षिका ने क्यों उठाया खौफनाक कदम.

Suspicious Death Of Woman
मुजफ्फरपुर में आत्महत्या (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 24, 2024, 2:52 PM IST

Updated : Jun 24, 2024, 5:10 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में पति से तंग आकर एक बीपीएससी शिक्षिका के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. महिला की मौत के बाद से परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज का दवाब बनाने का आरोप लगाया है. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. मामला शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव का है. जहां शनिवार की देर रात शिक्षिका ने यह खौफनाक कदम उठाया, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

बीपीएससी शिक्षिका ने की आत्महत्या: बता दें कि मृतका की पहचान आशुतोष कुमार की पत्नी 24 वर्षीय नेहा कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के भाई राज कुमार ने एसकेएमसीएच ओपी में अपना बयान दर्ज कराया है. जिसमें उसने पुलिस को बताया है कि दो साल पहले उसकी बहन की शादी हुई थी. शादी के बाद बीपीएससी शिक्षिका के पद पर नौकरी हो गई थी. उसके बाद से ही उसकी बहन के ससुराल वालों की ओर से दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था.

दहेज में स्कॉर्पियो की थी डिमांड : परिजन ने बताया कि पति व ससुर दहेज में स्कॉर्पियो नहीं मिलने की बात को लेकर उसे तंग करते थे. इससे आजिज आकर उसने खुदकुशी कर ली. बाद में परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहा उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

'पत्नी को किया इतना टॉर्चर, उसे मरना ही पड़ा' : एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी ललन पासवान ने बताया कि महिला की जहर खाकर मौत हुई है. स्थानीय लोगों की माने तो लड़की बहुत खूबसूरत थी, उसकी खूबसूरती देखकर ही लड़के वालों ने उसे पसंद किया था. दो साल पहले बहुत धूमधाम से शादी हुई थी. लेकिन लड़की की नौकरी लगते ही, ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. उसे इतना सताया कि उसे मरना पड़ा.

"दो साल पहले मेरी बहन की शादी आशुतोष के साथ की गई थी, उसकी बाद उसके ससुराल के लोग लगातार दहेज में कार की डिमांड कर रहे थे. उसे टॉर्चर करते थे. मेरी बहन को मायके लाकर छोड़ दिया. जिसके बाद उनकी मांग से तंग आकर उसने जहर खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."- राज, मृतका के भाई

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में महिला की संदिग्ध मौत, दहेज में टीवी-फ्रिज नहीं देने पर हत्या का आरोप

मुजफ्फरपुर: बिहार में पति से तंग आकर एक बीपीएससी शिक्षिका के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. महिला की मौत के बाद से परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज का दवाब बनाने का आरोप लगाया है. घटना के बाद से ससुराल वाले फरार हैं. मामला शिवहर जिला के तरियानी थाना क्षेत्र के बेलहिया गांव का है. जहां शनिवार की देर रात शिक्षिका ने यह खौफनाक कदम उठाया, जिसके बाद उसे गंभीर अवस्था में मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में भर्ती कराया गया था. सुबह उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

बीपीएससी शिक्षिका ने की आत्महत्या: बता दें कि मृतका की पहचान आशुतोष कुमार की पत्नी 24 वर्षीय नेहा कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के भाई राज कुमार ने एसकेएमसीएच ओपी में अपना बयान दर्ज कराया है. जिसमें उसने पुलिस को बताया है कि दो साल पहले उसकी बहन की शादी हुई थी. शादी के बाद बीपीएससी शिक्षिका के पद पर नौकरी हो गई थी. उसके बाद से ही उसकी बहन के ससुराल वालों की ओर से दहेज के लिए परेशान किया जा रहा था.

दहेज में स्कॉर्पियो की थी डिमांड : परिजन ने बताया कि पति व ससुर दहेज में स्कॉर्पियो नहीं मिलने की बात को लेकर उसे तंग करते थे. इससे आजिज आकर उसने खुदकुशी कर ली. बाद में परिजनों ने उसे एसकेएमसीएच में भर्ती कराया, जहा उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया गया.

'पत्नी को किया इतना टॉर्चर, उसे मरना ही पड़ा' : एसकेएमसीएच ओपी प्रभारी ललन पासवान ने बताया कि महिला की जहर खाकर मौत हुई है. स्थानीय लोगों की माने तो लड़की बहुत खूबसूरत थी, उसकी खूबसूरती देखकर ही लड़के वालों ने उसे पसंद किया था. दो साल पहले बहुत धूमधाम से शादी हुई थी. लेकिन लड़की की नौकरी लगते ही, ससुराल वाले दहेज की मांग करने लगे. उसे इतना सताया कि उसे मरना पड़ा.

"दो साल पहले मेरी बहन की शादी आशुतोष के साथ की गई थी, उसकी बाद उसके ससुराल के लोग लगातार दहेज में कार की डिमांड कर रहे थे. उसे टॉर्चर करते थे. मेरी बहन को मायके लाकर छोड़ दिया. जिसके बाद उनकी मांग से तंग आकर उसने जहर खा लिया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई."- राज, मृतका के भाई

पढ़ें-मुजफ्फरपुर में महिला की संदिग्ध मौत, दहेज में टीवी-फ्रिज नहीं देने पर हत्या का आरोप

Last Updated : Jun 24, 2024, 5:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.