ETV Bharat / state

RAcS अधिकारी की लेक्चरर पत्नी की संदिग्ध मौत, परिचित ने बताई मौत की ये वजह - Suspicious death

कोटा में लॉ कॉलेज की लेक्चरर की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है. वहीं, परिजन हार्ट अटैक से मौत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आएगा.

अधिकारी की लेक्चरर पत्नी की संदिग्ध मौत
अधिकारी की लेक्चरर पत्नी की संदिग्ध मौत (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 11, 2024, 8:44 PM IST

कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र के कोटड़ी रोड निवासी एक महिला की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला सरकारी लॉ कॉलेज में लेक्चरर थी और उसके पति राजस्थान अकाउंट सर्विसेज के अधिकारी हैं. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है. हालांकि, परिजन हार्ट अटैक से मौत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी सामने आ पाएगी.

कोटा शहर के पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय राजेश कुमार टेलर ने बताया कि मृतका 34 वर्षीय भावना मीणा है, जिनके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पीहर पक्ष के लोगों को घटना की सूचना दे दी गई है. डीएसपी टेलर ने बताया कि भावना मीणा अपने परिजनों से बात कर रही थी. इसी दौरान बेहोश होकर गिर गईं. उनके पड़ोसी उन्हें एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके पति लोकेश मीणा सीमलिया में वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने के लिए गए थे. जानकारी मिलने के बाद एसडीएम भी मोर्चरी पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव, मां ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - Mystery of murder or suicide

15 फीसदी ही काम कर रहा था हार्ट : भावना व लोकेश के विवाह को 6 साल हुए हैं. उनकी एक 3 साल की बेटी है. डीएसपी टेलर का कहना है कि मोर्चरी पर आए लोकेश के परिचितों का कहना है कि भावना का हार्ट कोविड-19 के बाद 15 फीसदी ही काम कर रहा था. ऐसे में पोस्टमार्टम से ही अब मौत की वजह साफ हो पाएगी. लोकेश मूल रूप से नीमकाथाना के निवासी हैं, जबकि उनकी पत्नी भावना जयपुर की रहने वाली थी. दोनों कोटा में पदस्थापित थे. भावना के परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. गवर्नमेंट लॉ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. महेंद्र मीणा का कहना है कि भावना पूरे दिन कॉलेज में मौजूद थी और उसके बाद शाम को घर लौटी थी. उसी दौरान यह घटनाक्रम हुआ है. उन्हे हृदय संबंधी बीमारी थी, जिसके चलते मौत हुई है.

कोटा. गुमानपुरा थाना क्षेत्र के कोटड़ी रोड निवासी एक महिला की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. महिला सरकारी लॉ कॉलेज में लेक्चरर थी और उसके पति राजस्थान अकाउंट सर्विसेज के अधिकारी हैं. पुलिस इस मामले को संदिग्ध मान रही है. हालांकि, परिजन हार्ट अटैक से मौत होने की बात कह रहे हैं, लेकिन पुलिस का कहना है कि मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भी सामने आ पाएगी.

कोटा शहर के पुलिस उप अधीक्षक द्वितीय राजेश कुमार टेलर ने बताया कि मृतका 34 वर्षीय भावना मीणा है, जिनके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. पीहर पक्ष के लोगों को घटना की सूचना दे दी गई है. डीएसपी टेलर ने बताया कि भावना मीणा अपने परिजनों से बात कर रही थी. इसी दौरान बेहोश होकर गिर गईं. उनके पड़ोसी उन्हें एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनके पति लोकेश मीणा सीमलिया में वृक्षारोपण अभियान में भाग लेने के लिए गए थे. जानकारी मिलने के बाद एसडीएम भी मोर्चरी पहुंचे.

इसे भी पढ़ें- संदिग्ध अवस्था में मिला विवाहिता का शव, मां ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - Mystery of murder or suicide

15 फीसदी ही काम कर रहा था हार्ट : भावना व लोकेश के विवाह को 6 साल हुए हैं. उनकी एक 3 साल की बेटी है. डीएसपी टेलर का कहना है कि मोर्चरी पर आए लोकेश के परिचितों का कहना है कि भावना का हार्ट कोविड-19 के बाद 15 फीसदी ही काम कर रहा था. ऐसे में पोस्टमार्टम से ही अब मौत की वजह साफ हो पाएगी. लोकेश मूल रूप से नीमकाथाना के निवासी हैं, जबकि उनकी पत्नी भावना जयपुर की रहने वाली थी. दोनों कोटा में पदस्थापित थे. भावना के परिजनों के आने के बाद ही पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. गवर्नमेंट लॉ कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. महेंद्र मीणा का कहना है कि भावना पूरे दिन कॉलेज में मौजूद थी और उसके बाद शाम को घर लौटी थी. उसी दौरान यह घटनाक्रम हुआ है. उन्हे हृदय संबंधी बीमारी थी, जिसके चलते मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.