ETV Bharat / state

विवाहिता की संदिग्ध मौत, पीहर पक्ष ने जताया हत्या का अंदेशा, जांच में जुटी पुलिस - Suspicious death of married woman - SUSPICIOUS DEATH OF MARRIED WOMAN

झालावाड़ के बिरियाखेड़ी गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों को आशंका है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Suspicious death of married woman
विवाहिता की संदिग्ध मौत (ETV Bharat Jhalawar)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 30, 2024, 5:01 PM IST

झालावाड़. जिले के सदर थाना क्षेत्र के बिरियाखेड़ी गांव में गुरुवार को एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. सूचना पर पीहर पक्ष के लोग महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुचे. जहां डॉक्टर ने महिला रेखा कंजर को मृत घोषित कर दिया. वहीं पीहर पक्ष के लोगों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि महिला के सिर और सीने पर चोट के निशान हैं. ऐसे में पति द्वारा उसकी हत्या किए जाने की आशंका है.

घटना की सूचना मिलते ही झालावाड़ डीएसपी हर्षराज सिंह भी मोंके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि परिजनों के द्वारा महिला की हत्या होने की आशंका जताई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि जुल्मी निवासी रेखा बाई का करीब 10 वर्ष पूर्व बिरियाखेड़ी में रामेश्वर कंजर से विवाह हुआ था. गुरुवार को महिला की संदिग्ध मौत होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें: विवाहिता की ​ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज - Dowry Death In Nawan

उन्होंने कहा कि मृतका के पिता द्वारा अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया गया है. शव पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं हैं. फिर भी पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर महिला की संदिग्ध मौत मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

झालावाड़. जिले के सदर थाना क्षेत्र के बिरियाखेड़ी गांव में गुरुवार को एक विवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. सूचना पर पीहर पक्ष के लोग महिला को लेकर जिला अस्पताल पहुचे. जहां डॉक्टर ने महिला रेखा कंजर को मृत घोषित कर दिया. वहीं पीहर पक्ष के लोगों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि महिला के सिर और सीने पर चोट के निशान हैं. ऐसे में पति द्वारा उसकी हत्या किए जाने की आशंका है.

घटना की सूचना मिलते ही झालावाड़ डीएसपी हर्षराज सिंह भी मोंके पर पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया. उन्होंने बताया कि परिजनों के द्वारा महिला की हत्या होने की आशंका जताई गई थी. जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध मौत का मामला दर्ज कर लिया है. उन्होंने कहा कि जुल्मी निवासी रेखा बाई का करीब 10 वर्ष पूर्व बिरियाखेड़ी में रामेश्वर कंजर से विवाह हुआ था. गुरुवार को महिला की संदिग्ध मौत होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

पढ़ें: विवाहिता की ​ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पति सहित पांच लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज - Dowry Death In Nawan

उन्होंने कहा कि मृतका के पिता द्वारा अपने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया गया है. शव पर कोई गंभीर चोट के निशान नहीं हैं. फिर भी पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर महिला की संदिग्ध मौत मानते हुए मामला दर्ज कर लिया है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.