ललितपुर: यूपी के ललितपुर में एक्सिस बैंक के एक फील्ड ऑफिसर की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृतक रवि दीक्षित के परिजनों ने बैंक मैनेजर पर रात में पार्टी में ले जाकर कुछ खिलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. 32 साल की उम्र में ही रवि की मौत जाने से पूरा परिवार सदमे में है. सबसे दुखद बात ये है कि महज दो महीने के बच्चे के सिर से पिता का साया उठ गया है.
बताया जा रहा है कि, शनिवार सुबह बैंक के कर्मियों ने रवि को संदिग्ध हालत में मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रात को मैनेजर के साथ होटल में पार्टी करने रवि दीक्षित गया था. मृतक के चाचा ने बताया कि रवि शुक्रवार सुबह 9 बजे घर से बैंक के लिए निकला था. रात में उसकी पत्नी ने 12 बजे फोन पर बात की तो उसने बताया कि, वह बैंक मैनेजर के साथ हाईवे के एक होटल में पार्टी कर रहा है और सुबह घर लौटेगा. लेकिन शनिवार सुबह 9 बजे उसकी मौत की खबर मिली.
रवि के परिजनों ने आरोप लगाया कि बैंक मैनेजर ने जबरदस्ती रवि को पार्टी में ले जाने का दबाव बनाया. रवि ने बेटे पैदा होने की पार्टी एक साल बाद देने की बात कही थी, लेकिन मैनेजर ने उसी रात पार्टी करने की जिद की. हाईवे पर एक होटल में कुछ संदिग्ध पदार्थ खिलाने से रवि की मौत हो गई. रवि अपनी मां, पत्नी और दो महीने के बेटे के साथ चांदमारी स्थित मकान में रहता था. बड़ी बहन की शादी हो चुकी है. परिवार में इकलौते बेटे की मौत से कोहराम मच गया है.
वहीं ललितपुर के सदर क्षेत्राधिकारी अभय नारायण राय ने बताया कि मृतक की पत्नी ने मैनेजर के खिलाफ जहर देकर मारने का आरोप लगाया है. परिजनों ने बैंक मैनेजर पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. इस मामले की जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : लखनऊ के प्राइवेट अस्पताल में गलत इंजेक्शन देने से मरीज की मौत, KGMU से करवाया था शिफ्ट, पत्नी ने लगाया आरोप