ETV Bharat / state

आगरा में निलंबित दारोगा की हिस्ट्रीशीटर से सांठगांठ का आरोप, फर्जी मुकदमा बता आरोपी से वसूली रकम - Police connection history sheeter - POLICE CONNECTION HISTORY SHEETER

महिला प्रशिक्षु दारोगा के साथ अभद्रता के मामले में इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्र के साथ निलंबित दारोगा की एक हिस्ट्रीशीटर से सांठगांठ थी. डीसीपी ने इस मामले की जांच अब एसीपी छत्ता को सौंपी है.

Etv Bharat
Suspended Inspector connection with history sheeter (photo credit- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 2, 2024, 12:50 PM IST

आगरा: जिले में महिला प्रशिक्षु दारोगा के साथ अभद्रता और कमरे पर सोने के लिए बुलाने के मामले में इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्र के साथ निलंबित एसएसआई (दारोगा) अमित प्रसाद की मुश्किल और बढ गई है. आरोप है कि, निलंबित एसएसआई अमित प्रसाद की एक हिस्ट्रीशीटर से सांठगांठ थी. जिसकी शिकायत की गई है. हिस्ट्रीशीटर से दोस्ती के चलते ही एसएसआई अमित प्रसाद ने एक मामले में गलत चार्जशीट लगाई थी. अब डीसीपी सिटी सूरज राय ने शिकायत मिलने पर एसीपी छत्ता को जांच सौंपी है.

बता दें कि, ताजनगरी के एत्मादउद्दौला थाना में तैनात एक प्रशिक्षु महिला दारोगा के साथ अभद्रता और उसे रात में सोने के लिए कमरे पर बुलाने के आरोप पर पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र और थाना के एसएसआई अमित प्रसाद को निलंबित कर दिया था. अब अमित प्रसाद के खिलाफ एक और शिकायत की गई है. जिसमें हिस्ट्रीशीटर से सांठगांठ करके चार्जशीट दाखिल करने का आरोप लगाया गया है. ये शिकायत अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी को प्रार्थना पत्र देकर की गई है. जिसमें दोषी दारोगा अमित प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

इसे भी पढ़े-गालीबाज दरोगा: तेरी बीवी को भी घर से उठा ले जाऊंगा, फोन पर दरोगा ने जबरन राजीनामा का दबाव बनाने के दौरान दी धमकी - daroga audio viral in AGRA

हिस्ट्रीशीटर से दोस्ती की शिकायत: बता दें कि, नगला बालचंद, नुनिहाई निवासी देवू ने अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी से शिकायत की है. जिसमें कहा है कि, एत्मादउद्दौला थाना के हिस्ट्रीशीटर देशराज ने उनके और परिवार के नौ लोगों के खिलाफ कब्जा और मारपीट की धारा में केस दर्ज कराया. जिसकी विवेचना एसएसआई अमित प्रसाद कर रहे थे. मुकदमे की विवेचना से संबंधित दस्तावेज विवेचक को दे दिए. विवेचना में दारोगा अमित प्रसाद कहने लगे कि, देखों मामला तो फर्जी है. इसमें फाइनल रिपोर्ट लगेगी. लेकिन, बदले में रुपयों देने होंगे. एसआई अमित प्रसाद ने कहा, कि हिस्ट्रीशीटर भी मुझे रुपये दे रहा है. इसलिए मैंने दारोगा की डिमांड पर उसे रुपये दिए. लेकिन, अमित प्रसाद ने 15 जून को मुकदमें में चार्जशीट लगा दी.

जांच रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई: पीड़ित देवू का आरोप है, कि इस मामले में अप्रैल 2024 में एसीपी छत्ता से शिकायत की थी. जिस पर जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है. उससे पहले ही दारोगा अमित प्रसाद ने चार्जशीट लगा दी. अब अमित प्रसाद कॉल ही रिसीव नहीं कर रहे हैं. क्योंकि, वह अनुशासनहीनता और नैतिक अधमता के आरोप में निलंबित हो चुके हैं. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया, कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर दारोगा अमित प्रसाद पर लगे आरोपों की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

आगरा: जिले में महिला प्रशिक्षु दारोगा के साथ अभद्रता और कमरे पर सोने के लिए बुलाने के मामले में इंस्पेक्टर दुर्गेश कुमार मिश्र के साथ निलंबित एसएसआई (दारोगा) अमित प्रसाद की मुश्किल और बढ गई है. आरोप है कि, निलंबित एसएसआई अमित प्रसाद की एक हिस्ट्रीशीटर से सांठगांठ थी. जिसकी शिकायत की गई है. हिस्ट्रीशीटर से दोस्ती के चलते ही एसएसआई अमित प्रसाद ने एक मामले में गलत चार्जशीट लगाई थी. अब डीसीपी सिटी सूरज राय ने शिकायत मिलने पर एसीपी छत्ता को जांच सौंपी है.

बता दें कि, ताजनगरी के एत्मादउद्दौला थाना में तैनात एक प्रशिक्षु महिला दारोगा के साथ अभद्रता और उसे रात में सोने के लिए कमरे पर बुलाने के आरोप पर पुलिस कमिश्नर ने थाना प्रभारी निरीक्षक दुर्गेश कुमार मिश्र और थाना के एसएसआई अमित प्रसाद को निलंबित कर दिया था. अब अमित प्रसाद के खिलाफ एक और शिकायत की गई है. जिसमें हिस्ट्रीशीटर से सांठगांठ करके चार्जशीट दाखिल करने का आरोप लगाया गया है. ये शिकायत अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी को प्रार्थना पत्र देकर की गई है. जिसमें दोषी दारोगा अमित प्रसाद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है.

इसे भी पढ़े-गालीबाज दरोगा: तेरी बीवी को भी घर से उठा ले जाऊंगा, फोन पर दरोगा ने जबरन राजीनामा का दबाव बनाने के दौरान दी धमकी - daroga audio viral in AGRA

हिस्ट्रीशीटर से दोस्ती की शिकायत: बता दें कि, नगला बालचंद, नुनिहाई निवासी देवू ने अपर पुलिस आयुक्त केशव चौधरी से शिकायत की है. जिसमें कहा है कि, एत्मादउद्दौला थाना के हिस्ट्रीशीटर देशराज ने उनके और परिवार के नौ लोगों के खिलाफ कब्जा और मारपीट की धारा में केस दर्ज कराया. जिसकी विवेचना एसएसआई अमित प्रसाद कर रहे थे. मुकदमे की विवेचना से संबंधित दस्तावेज विवेचक को दे दिए. विवेचना में दारोगा अमित प्रसाद कहने लगे कि, देखों मामला तो फर्जी है. इसमें फाइनल रिपोर्ट लगेगी. लेकिन, बदले में रुपयों देने होंगे. एसआई अमित प्रसाद ने कहा, कि हिस्ट्रीशीटर भी मुझे रुपये दे रहा है. इसलिए मैंने दारोगा की डिमांड पर उसे रुपये दिए. लेकिन, अमित प्रसाद ने 15 जून को मुकदमें में चार्जशीट लगा दी.

जांच रिपोर्ट पर सख्त कार्रवाई: पीड़ित देवू का आरोप है, कि इस मामले में अप्रैल 2024 में एसीपी छत्ता से शिकायत की थी. जिस पर जांच अब तक पूरी नहीं हो सकी है. उससे पहले ही दारोगा अमित प्रसाद ने चार्जशीट लगा दी. अब अमित प्रसाद कॉल ही रिसीव नहीं कर रहे हैं. क्योंकि, वह अनुशासनहीनता और नैतिक अधमता के आरोप में निलंबित हो चुके हैं. डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया, कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर दारोगा अमित प्रसाद पर लगे आरोपों की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े-बरेली में दो दारोगा सहित तीन पुलिसकर्मी निलंबित, किसी ने मांगी रिश्वत, तो किसी ने की लापरवाही - THREE policemen suspended

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.