ETV Bharat / state

नोएडा में भांजे के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, बंद कमरे में रखा शव - murder due to illegal relationship - MURDER DUE TO ILLEGAL RELATIONSHIP

Suspecting an illegal relationship man killed wife: दिल्ली से सटे नोएडा के चौखंडी गांव से एक रिश्तों के शर्मसार करने वाली खबर है. यहां पति ने अपने भांजे के साथ मिलकर अपनी पत्नी को मौत की नींद सुला दिया. पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में ले लिया है. पुलिस की पूछताछ में उसने हत्या की वजह पत्नी के अवैध संबंध का शक होना बताया है.

अवैध संबंधों के शक में भांजे के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट
अवैध संबंधों के शक में भांजे के साथ मिलकर पत्नी को उतारा मौत के घाट (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jul 26, 2024, 7:58 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव स्थित किराये के मकान में एक व्यक्ति ने भांजे के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. कमरे के अंदर शव को छिपाकर आरोपी फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव के गले पर निशान मिले हैं, इससे पता चल रहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.

फेज तीन थाने में तैनात उप निरीक्षक ने आरोपियों को नामजद करते हुए शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया है. मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि गढ़ी चौखंडी गांव में मृतका अपने पति सर्वेश गुप्ता के साथ किराए के मकान में रहती थी. दोनों अलग-अलग कंपनी में कपड़े की सिलाई का काम करते थे. सर्वेश मूलरूप से शाहजहांपुर के रहने वाले हैं.

मामा और भांजा हिरासत मेंः गुरुवार/शुक्रवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि सर्वेश और उसके भांजे पवन गुप्ता ने महिला को मारकर कमरे के अंदर छिपा दिया है. कमरे के अंदर से बदबू भी आ रही है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. टीम गठित की और सर्वेश को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में यह बात सामने आई कि बीते मंगलवार को सर्वेश ने अपने भांजे पवन गुप्ता को गढ़ी चौखंडी स्थित घर पर बुलाया. रात दस बजे के करीब दोनों ने जमकर शराब पी. इसके बाद सर्वेश ने भांजे से अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में बताया. दोनों आग बबूला हो गए.

हत्या के बाद महिला के शव को कमरे में रख जड़ा तालाः भांजा और सर्वेश दोनों नीचे आए. भांजे ने पीड़िता का हाथ पकड़ा और सर्वेश ने उसका गला दबा दिया. इसके बाद शव को कमरे बंद कर दिया. दोनों वापस छत पर आए और सो गए. बुधवार को सर्वेश पवन को शनि मंदिर के पास छोड़ आया और वापस घर आकर पड़ोस में सोने के लिए चला गया. मकान मालिक ने शक होने पर जब सर्वेश से पत्नी के बारे में पूछा तो वो घबरा गया और भाग गया. इस दौरान कमरे से बदबू भी आ रही थी. पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें : नोएडा: अवैध संबंध के शक में की थी पत्नी की हत्या, 16 साल बाद आरोपी पति अमृतसर से गिरफ्तार -

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सर्वेश अक्सर कहता रहता था कि अपनी पत्नी को किसी न किसी दिन मार दूंगा. पुलिस जब मौके पर पहुंचे तो कमरे के बाहर ताला लगा था. अंदर जाकर देखा तो महिला का शव पड़ा था. सर्वेश को शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से भी संबंध है. इस बात को लेकर दोनों की पहले भी कई बार लड़ाई हो चुकी है. मृतका के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. दोनों की शादी 13 साल पहले हुई थी. परिजनों के नोएडा आने के बाद महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : अवैध संबंध बचाने के लिए पत्नी ने की पति की हत्या, पांच को आजीवन कारावास

नई दिल्ली/ नोएडा: नोएडा के गढ़ी चौखंडी गांव स्थित किराये के मकान में एक व्यक्ति ने भांजे के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. कमरे के अंदर शव को छिपाकर आरोपी फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शव के गले पर निशान मिले हैं, इससे पता चल रहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है.

फेज तीन थाने में तैनात उप निरीक्षक ने आरोपियों को नामजद करते हुए शुक्रवार को मुकदमा दर्ज कराया है. मुख्य आरोपी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल हृदेश कठेरिया ने बताया कि गढ़ी चौखंडी गांव में मृतका अपने पति सर्वेश गुप्ता के साथ किराए के मकान में रहती थी. दोनों अलग-अलग कंपनी में कपड़े की सिलाई का काम करते थे. सर्वेश मूलरूप से शाहजहांपुर के रहने वाले हैं.

मामा और भांजा हिरासत मेंः गुरुवार/शुक्रवार देर रात को पुलिस को सूचना मिली कि सर्वेश और उसके भांजे पवन गुप्ता ने महिला को मारकर कमरे के अंदर छिपा दिया है. कमरे के अंदर से बदबू भी आ रही है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद किया. टीम गठित की और सर्वेश को हिरासत में लिया गया. पूछताछ में यह बात सामने आई कि बीते मंगलवार को सर्वेश ने अपने भांजे पवन गुप्ता को गढ़ी चौखंडी स्थित घर पर बुलाया. रात दस बजे के करीब दोनों ने जमकर शराब पी. इसके बाद सर्वेश ने भांजे से अपनी पत्नी के अफेयर के बारे में बताया. दोनों आग बबूला हो गए.

हत्या के बाद महिला के शव को कमरे में रख जड़ा तालाः भांजा और सर्वेश दोनों नीचे आए. भांजे ने पीड़िता का हाथ पकड़ा और सर्वेश ने उसका गला दबा दिया. इसके बाद शव को कमरे बंद कर दिया. दोनों वापस छत पर आए और सो गए. बुधवार को सर्वेश पवन को शनि मंदिर के पास छोड़ आया और वापस घर आकर पड़ोस में सोने के लिए चला गया. मकान मालिक ने शक होने पर जब सर्वेश से पत्नी के बारे में पूछा तो वो घबरा गया और भाग गया. इस दौरान कमरे से बदबू भी आ रही थी. पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी. पुलिस ने ताला तोड़कर शव को बाहर निकाला.

ये भी पढ़ें : नोएडा: अवैध संबंध के शक में की थी पत्नी की हत्या, 16 साल बाद आरोपी पति अमृतसर से गिरफ्तार -

पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि सर्वेश अक्सर कहता रहता था कि अपनी पत्नी को किसी न किसी दिन मार दूंगा. पुलिस जब मौके पर पहुंचे तो कमरे के बाहर ताला लगा था. अंदर जाकर देखा तो महिला का शव पड़ा था. सर्वेश को शक था कि उसकी पत्नी का किसी अन्य व्यक्ति से भी संबंध है. इस बात को लेकर दोनों की पहले भी कई बार लड़ाई हो चुकी है. मृतका के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है. दोनों की शादी 13 साल पहले हुई थी. परिजनों के नोएडा आने के बाद महिला का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

ये भी पढ़ें : अवैध संबंध बचाने के लिए पत्नी ने की पति की हत्या, पांच को आजीवन कारावास

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.