रायपुर: सूर्य ऊर्जा और उत्साह का प्रतीक माना जाता है. सूर्य जब मंगल की राशि मेष में प्रवेश करेंगे तो लोगों के साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी. इसके साथ ही इसका सभी राशियों पर भी अलग-अलग प्रभाव देखने को मिलेगा. इस बार सूर्य देव नवरात्र की पंचमी यानी 13 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य का मेष राशि में गोचर 13 अप्रैल की रात 8:51 पर होगा. आइये सूर्य का मेष राशि में गोचर होने का प्रभाव जानते हैं.
ज्योतिष एवं वास्तुविद पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी के अनुसार सूर्य का मेष राशि में गोचर का प्रभाव:
मेष राशि: सूर्य का मेष राशि में गोचर मेष राशि वाले जातकों के लिए बहुत फायदेमंद रहेगा. निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी. संतान को लेकर कुछ बड़ा निर्णय संभव है.
वृषभ राशि: वृषभ राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का मेष राशि में गोचर मां के स्वास्थ्य, वाहन मेंटेनेंस या फिर परिवार की परेशानियां पैदा कर सकती है. इस राशि वाले जातकों को आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करने से फायदा होगा.
मिथुन राशि: मिथुन राशि वाले जातकों को सूर्य गोचर से लीडरशिप में जबरदस्त फायदा मिलेगा. इसके साथ ही इस राशि के जातकों की काफी तारीफ भी होगी. परिवार को लेकर कुछ अच्छा कर सकते हैं. लाभ की स्थिति बन रही है.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों के सूर्य का गोचर फायदेमंद हो सकता है. सरकार की तरफ से कुछ बड़े फायदे मिल सकते है, जो आपको काफी ज्यादा फाइनेंशियल सपोर्ट कर सकता है.
सिंह राशि: सिंह राशि के राशि स्वामी सूर्य देव ही हैं. इसलिए सूर्य देव का मेष में गोचर सिंह राशि के जातकों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद रहने वाली है. सिंह राशि के जातकों में आध्यात्मिकता बढ़ेगी. जातकों की एकाग्रता बढ़ेगी और सेहत भी बेहतर रहेगा.
कन्या राशि: कन्या राशि वाले जातकों के जीवन में कुछ बड़े बदलाव आ सकते हैं. आने वाला एक महीना बहुत ज्यादा बदलाव साथ लेकर आएगा. लाइफस्टाइल और घर से लेकर सभी चीजें आप एक्सेप्ट कर सकते हैं.
तुला राशि: तुला राशि वाले जातकों के लिए रिलेशन री यूनियन की संभावना बन रही है. काफी दिनों से टूटे हुए बिगड़ते रिश्ते हैं. वे बेहतर होते नज़र आ रहे हैं, यह बहुत अच्छी बात है. संतान को लाभ मिल सकता है या फिर कोई बड़े चेंजेस इस राशि वाले जातक की लाइफ में आ सकते हैं.
वृश्चिक राशि: वृश्चिक राशि वाले जातकों के लिए सूर्य का मेष राशि में गोचर होना काफी फायदेमंद रहेगा. ऋण, रोग, व्याधि, शत्रुता बढ़ने वाली है. सूर्य का ध्यान करें और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करेंगे तो फायदा मिलेगा.
धनु राशि: धनु राशि वाले जातकों के लिए संतान को लेकर कुछ अच्छी खबरें मिलने वाली है. जातकों को सूर्य को अर्ध्य देना चाहिए और आदित्य हृदय स्त्रोत का पाठ करने से फायदा होगा.
मकर राशि: मकर राशि वाले जातकों के लिए सूर्य गोचर होना थोड़ा पैनिक हो सकते हैं.ऐसे में इस राशि के जातकों को भगवान सूर्य को अर्ध्य देना, घी और चीनी का दान करना फायदेमंद रहेगा.
कुंभ राशि: कुंभ राशि वाले जातकों के लिए जो लाइफ पार्टनर है. वह आपको देखकर काफी बेहतर महसूस करेंगे. इसके साथ ही आप पॉपुलर होंगे. एक अच्छा विजन और कॉन्फिडेंस होगा.
मीन राशि: मीन राशि वाले जातकों के लिए कॉन्फिडेंस बेहतर होने के साथ ही अपॉर्चुनिटी भी ढेर सारे मिलने वाली है. इस समय संपत्ति बढ़ने के योग दिखाई दे रहे हैं.
नोट: यहां प्रस्तुत सारी बातें पंडित जी की तरफ से बताई गई बातें हैं. इसकी पुष्टि ईटीवी भारत नहीं करता है