ETV Bharat / state

हल्द्वानी बनभूलपुरा में शुरू हुआ रेलवे लैंड का सर्वे, भारी पुलिस फोर्स तैनात, 6 टीमें काम में लगी - Railway survey in Banbhulpura

Haldwani Banbhulpura Encroachment, Railway survey in Banbhulpura हल्द्वानी बनभूलपुरा में भूमि के सर्वे का काम शुरू हो गया है. इसके लिए रेलवे की 6 टीमें लगाई गई हैं.साथ ही पुलिस प्रशासन भी इस सर्वे पर नजर बनाये हुए है.

ETV Bharat
हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे लैंड अतिक्रमण (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 30, 2024, 8:02 PM IST

Updated : Aug 30, 2024, 8:22 PM IST

हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे लैंड अतिक्रमण (ETV Bharat)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा स्थित रेलवे की अतिक्रमण की गई भूमि का सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार से अतिक्रमण भूमिका सर्वे कार्य शुरू हो गया है. न्यायालय के निर्देश के बाद बनभूलपुरा में रेलवे भूमि का सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है. रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा 30 हेक्टेयर भूमि पर प्रारंभिक सर्वे किया जा रहा है. प्रशासन और नगर निगम की 6 टीम रेलवे के साथ अतिक्रमण की गई 30 हेक्टेयर भूमि का सर्वे कर रही हैं. इस भूमि पर 4000 से ज्यादा मकान बनाये गए हैं.सर्वे के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया प्रशासन की तरफ से रेलवे को सहयोग करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन किया गया है. साथ ही शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है. शुरुआती दौर में बताया जा रहा है कि अगले 15 दिन तक बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की भूमि में किए गए अतिक्रमण का सर्वे कार्य किया जाएगा. जिसमें भवन संरचनाएं, पानी के कनेक्शन, बिजली के कनेक्शन और सरकारी भवन सहित संबंधित क्षेत्र का चिन्हीकरण व गूगल कोऑर्डिनेट सहित विभिन्न माध्यम से संपूर्ण सर्वे का काम किया जा रहा है.

बनभूलपुरा अतिक्रमण क्षेत्र को हाईकोर्ट ने खाली करने को निर्देश दिया था. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद से सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण को सर्वे कर विस्थापन की बात कही थी. इसके बाद अब रेलवे और जिला प्रशासन अतिक्रमण भूमि का फिर से सर्वे शुरू कर दिया है. बनभूलपुरा में फरवरी माह में हुई घटना से सबक लेते हुए भारी फोर्स के बीच सर्वे का कार्य कर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगों का काम से कम नुकसान हो इस स्थिति में सर्वे होना है, लेकिन विभागीय अधिकारी पूर्व में किए गए सर्वे के जगह से ही फिर से सर्वे कर रहे हैं.

पढ़ें- हल्द्वानी बनभूलपुरा में आज से होगा रेलवे की भूमि का सर्वे, प्रशासन ने की तैयारियां - Banbhulpura Railway Land Survey

हल्द्वानी बनभूलपुरा रेलवे लैंड अतिक्रमण (ETV Bharat)

हल्द्वानी: उत्तराखंड के हल्द्वानी में बनभूलपुरा स्थित रेलवे की अतिक्रमण की गई भूमि का सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार से अतिक्रमण भूमिका सर्वे कार्य शुरू हो गया है. न्यायालय के निर्देश के बाद बनभूलपुरा में रेलवे भूमि का सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है. रेलवे और जिला प्रशासन द्वारा 30 हेक्टेयर भूमि पर प्रारंभिक सर्वे किया जा रहा है. प्रशासन और नगर निगम की 6 टीम रेलवे के साथ अतिक्रमण की गई 30 हेक्टेयर भूमि का सर्वे कर रही हैं. इस भूमि पर 4000 से ज्यादा मकान बनाये गए हैं.सर्वे के दौरान भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है.

नोडल अधिकारी विशाल मिश्रा ने बताया प्रशासन की तरफ से रेलवे को सहयोग करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम और तहसीलदार के नेतृत्व में 6 टीमों का गठन किया गया है. साथ ही शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया है. शुरुआती दौर में बताया जा रहा है कि अगले 15 दिन तक बनभूलपुरा क्षेत्र में रेलवे की भूमि में किए गए अतिक्रमण का सर्वे कार्य किया जाएगा. जिसमें भवन संरचनाएं, पानी के कनेक्शन, बिजली के कनेक्शन और सरकारी भवन सहित संबंधित क्षेत्र का चिन्हीकरण व गूगल कोऑर्डिनेट सहित विभिन्न माध्यम से संपूर्ण सर्वे का काम किया जा रहा है.

बनभूलपुरा अतिक्रमण क्षेत्र को हाईकोर्ट ने खाली करने को निर्देश दिया था. जिसके बाद मामला सुप्रीम कोर्ट में जाने के बाद से सुप्रीम कोर्ट ने अतिक्रमण को सर्वे कर विस्थापन की बात कही थी. इसके बाद अब रेलवे और जिला प्रशासन अतिक्रमण भूमि का फिर से सर्वे शुरू कर दिया है. बनभूलपुरा में फरवरी माह में हुई घटना से सबक लेते हुए भारी फोर्स के बीच सर्वे का कार्य कर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि लोगों का काम से कम नुकसान हो इस स्थिति में सर्वे होना है, लेकिन विभागीय अधिकारी पूर्व में किए गए सर्वे के जगह से ही फिर से सर्वे कर रहे हैं.

पढ़ें- हल्द्वानी बनभूलपुरा में आज से होगा रेलवे की भूमि का सर्वे, प्रशासन ने की तैयारियां - Banbhulpura Railway Land Survey

Last Updated : Aug 30, 2024, 8:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.