ऋषिकेश: प्रसिद्ध मां सुरकंडा देवी के डोली उपासक अजय बिज्लवाण ने अयोध्या में राम जन्मभूमि पर भगवान राम दरबार के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राजनीतिक दलों से राजनीति न करने की अपील की है. उपासक अजय बिज्लवाण का कहना है कि राम मंदिर के प्रतिष्ठा को लेकर राजनीति करने से सनातन धर्म का अनादर होगा और दूसरे धर्म के लोग इसका फायदा उठाने की कोशिश करेंगे.
शंकराचार्य के बयान पर राजनीति करना ठीक नहीं: प्रसिद्ध मां सुरकंडा देवी मंदिर के डोली उपासक अजय बिज्लवाण का कहना है कि शंकराचार्य के बयान को लेकर विपक्षी दल राजनीति करने की कोशिश रहा है. राजनीति से ऊपर धर्मगुरु हैं. शंकराचार्य धर्म के प्रधानमंत्री हैं. उनके बयान को लेकर राजनीति करना ठीक नहीं है. शंकराचार्य भगवान शंकर के रूप में विराजमान हैं, उनके बयान पर राजनीति करना भगवान शंकर की तीसरी आंख को छेड़ने के जैसा है. शंकराचार्य हिंदू धर्म में श्रेष्ठ और पूजनीय हैं. ऐसे में विपक्ष को इस पर राजनीति करने से बचना चाहिए.
उपासक अजय बिज्लवाण का कहना है कि शंकराचार्य ने जो बयान दिया है, वो सनातन धर्म के हित में दिया है. जिस पर विपक्षी दल राजनीति कर रहे हैं. यह राजनीति हिंदू धर्म को तोड़ने का काम करेगी. इसलिए सभी सनातन धर्म से जुड़े लोगों को इस मुद्दे पर एक राय एक मत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि शंकराचार्य भगवान शिव ने स्वरूप हैं, अगर उनकी बातों को नहीं माना गया तो पूरे विश्व में बड़ा अनर्थ हो सकता है. बता दें कि अजय बिज्लवाण काफी फेमस हैं, जो बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री की तरह दरबार लगाते हैं.
ये भी पढ़ेंः शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को लिखा पत्र, कहा- विराजमान श्रीरामलाल की हो प्राण प्रतिष्ठा